IPL 2025: Shubman Gill Argument with umpire
IPL 2025 Shubman Gill Argument: IPL 2025 की दीवानगी इस वक्त क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है.ऐसे में IPL 2025 में दिन प्रतिदिन बनते बिगड़ते रिकॉर्ड्स के बीच कुछ ऐसा घटा है जिसने पूरी दुनिया का दिमाग अपनी ओर खींच लिया है.दरअसल मैदान पर टीम इंडिया का एक धांसू प्लेयर अपना आपा खोता हुआ नज़र आया है.
शुभमन गिल को आया गुस्सा
शुभमन गिल का बल्ला IPL 2025 में आग उगल रहा है.जहां शुभमन की टीम GT प्वाइंट्स टेबल में अपना दबदबा कायम करके दिखा रही है, तो वहीं शुभमन बल्ले और अपनी कप्तानी से क्रिकेट लवर्स के बीच छाए हुए हैं.ऐसे में GT VS RR के मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ कि शुभमन गिल को गुस्सा आ गया और वो अंपायर के पास जाकर तीखे अंदाज़ में अपना पक्ष रखते नज़र आए.या कह सकते हैं कि शुभमन अंपायर के साथ भिड़ते नज़र आए. इस घटना से जुड़ी तस्वीरें बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.और ख़बरें उड़ने लगी कि शुभमन ने आपा खो दिया.
क्यों आया शुभमन को गुस्सा ?
राजस्थान के खिलाफ मैच में शुभमन एक बार नहीं बल्कि दो बार आपा खोते हुए नज़र आए हैं. पहली बार शुभमन तब गुस्से में दिखे जब वो रनआउट होकर लौट रहे थे. ये बात गुजरात की पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद से जुड़ी है.दरअसल इस गेंद पर शुभमन रन आउट हुए थे. हुआ कुछ यूं था कि शुभमन को रनआउट करने की कोशिश में विकेट कीपर क्लासेन का दस्ताना गिल्लियों से टकरा गया था.ऐसे में विवाद ये था कि क्लासेन के दस्ताने से गिल्लियां जब गिरी है तब क्या बॉल विकेट में लगी थी या नहीं.लेकिन तीसरे अंपायर ने कई बार इस घटना का फुटेज देखकर शुभमन को आउट दे दिया.ऐसे में आउट होकर जाते वक्त शुभमन बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचे तो उन्होंने वहां मौजूद अंपायर से इस मामले को लेकर अपनी बात रखी और दोनों के बीच बहस होती दिखी.और इस विवाद का नाम पड़ गया IPL 2025 Shubman Gill argument with umpire

अंपायर से दो बार भिड़े शुभमन
इस मुकाबले के दौरान मैच ऑफिशियल्स के साथ शुभमन गिल की बहस दूसरी बार तब हुई जब गुजरात की गेंदबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद अभिषेक शर्मा के पैड पर जा कर लगी थी. दरअसल पारी के 14वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने चौथी गेंद जब फेंकी थी तो वो गेंद फुलटॉस रही थी, ये बॉल सीधे अभिषेक शर्मा के पैड पर जाकर लगी थी. ऐसे में गुजरात के खिलाड़ियों ने LBW की अपील की मगर मैदान पर मौजूद अंपायर ने अभिषेक शर्मा को नॉटआउट दे दिया. और फिर क्या था शुभमन गिल ने DRS लिया जिसमें बॉल ट्रैकिंग में साफ दिख रहा था कि गेंद विकेट से टकरा सकती थी,लेकिन अंपायर पहले ही अभिषेक को आउट दे चुके थे ऐसे में DRS का कोई फायदा गुजरात को नहीं हुआ और DRS का फैसला अंपायर कॉल्स रहा,जिसके बाद शुभमन अंपायर के साथ बहस करते हुए नज़र आए.या कह सकते हैं कि शुभमन गिल अपना पक्ष रखते हुए नज़र आए.

विवाद से जुड़ा ये पूरा मामला टेक्निकल था ऐसे में अंपायर का फैसला अंतिम और सर्वमान्य माना गया. इस घटना के दौरान जब शुभमन गिल अंपायर से बहस कर रहे थे तो अभिषेक शर्मा उन्हें शांत कराते नज़र आए थे.असल बात तो ये थी कि DRS के दौरान बॉल ट्रैकिंग में टेक्निकल गड़बड़ी के चलते ये स्पष्ट नहीं दिख पाया कि आखिर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद कहां पिच हुई थी, बस इम्पैक्ट और विकेट्स दिख रहे थे. शायद शुभमन गिल इसी बात पर आपा खो बैठे थे कि बॉल ट्रैकिंग में ये नहीं दिखाया गया कि गेंद कहां पिच कर रही थी.
More Stories
Bhopal: Fake currency racket का पर्दाफाश,जानिए कैसे एक घर में, किस प्रिंटर से छप रहे थे धड़ाधड़ नकली नोट !
Traffic Rule 2025: अब ट्रैफिक नियम तोड़ा तो, होगी ये कार्रवाई…
Bihar Election 2025 – नीतीश का विजय रथ रोकने के लिए ‘INDIA’ की बैठक, तेजस्वी पर लगेगी मुहर?