 
                  IPL-2025 के PLAYOFFS की 4 टीमें तय
IPL-2025 PLAYOFFS : IPL-2025 का PLAYOFFS FIX हो गया है, MI vs DC के मैच ने IPL-2025 के PLAYOFFS की तस्वीर साफ कर दी है. MI इस साल PLAYOFFS में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है, MI से पहले GT, RCB, और पंजाब की टीम IPL-2025 के PLAYOFFS में जगह बना चुकी थी.
मुंबई में था करो या मरो का मुकाबला
IPL-2025 के PLAYOFFS के नज़रिए से मुंबई में MI vs DC के बीच खेला गया मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का था, मतलब जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करती उस टीम का IPL-2025 के PLAYOFFS में जाना पक्का था और हारने वाली टीम के सारे रास्ते बंद हो जाने थे. ऐसे में इस मैच पर सबकी नज़र थी.

PLAYOFFS में पहुंची MI
मुंबई में खेले गए अहम मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीता था. दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली का ये फैसला लगभग सही भी साबित हुआ, सूर्या की नाबाद 73 रनों की पारी की बदौलत मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना सकी, और दिल्ली के सामने मुंबई ने 181 रनों का लक्ष्य रखा. ऐसे में दिल्ली के लिए ये लक्ष्य दिल्ली की पारी की शुरुआत से पहले आसान नज़र आ रहा था. लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली की पारी की शुरुआत के साथ ही बल्लेबाजों पर बॉल से ऐसा सटीक हमला बोला कि दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम भरभरा कर गिरता नज़र आया और दिल्ली की पूरी टीम 18.2 ओवर में ही 121 रनों पर ऑलआउट हो गई. मुंबई के लिए दमदार किफायती गेंदबाजी करते हुए सैंटनर और बुमराह ने तीन-तीन विकेट झटके.

मुंबई के इन खिलाड़ियों का दिखा जलवा
मुंबई की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. और हार्दिक पांड्या, रिकल्टन, तिलक वर्मा भी कुछ ख़ास कमाल बल्ले से नहीं दिखा सके. ऐसे में सूर्य कुमार यादव एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने मुंबई के लिए मैच बना दिया, सूर्या ने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन की पारी खेली, आखिरी के ओवर्स में सूर्या को नमन धीर का भरपूर साथ मिला, नमन धीर ने 8 गेंदों पर 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मुंबई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. और फिर जब बारी आई गेंदबाजी की तो मुंबई के गेंदबाजों ने एक बाद एक झटके दिल्ली को दिए, जहां शुरुआती ओवर्स में दीपक चाहर, बोल्ट और विल जैक्स ने एक-एक विकेट झटक कर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया था, और फिर सैंटनर ने 11 रन देकर 3 विकेट लेकर और बुमराह ने 12 रन देकर 3 विकेट हासिल कर दिल्ली की PLAYOFFS में पहुंचने की सारी उम्मीदों पर ही पानी फेर दिया. तो वहीं इस मुकाबले में दिल्ली की ओर से समीर रिजवी ने 39 रनों की पारी खेली, समीर रिजवी के आउट होते ही दिल्ली की जीत की उम्मीदें पूरी तरह से टूटती नज़र आई. और आखिर में दिल्ली की टीम मुंबई से 59 रनों से ये मुकाबला हारकर IPL-2025 की खिताबी रेस से बाहर हो गई.
3 जून को अहदाबाद में होगा फाइनल
IPL-2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा, अगर बात PLAYOFFS के मुकाबलों की करें तो अहमदाबाद में IPL-2025 का क्वालीफायर-2 खेला जाएगा, जबकि पंजाब के मुल्लांपुर में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. IPL-2025 के PLAYOFFS की टीमें तो अभी तय हो गई है. लेकिन अभी ये तय नहीं हुआ है कि कौन सी टीम किस टीम के साथ PLAYOFFS में भिड़ेगी, इसका फैसला बहुत जल्द हो जाएगा. दरअसल IPL-2025 के बाकी बचे मैचों के नतीजे और IPL-2025 की प्वाइंट्स टेबल में इन चारों टीमों की आखिरी पॉजीशन को तय करेंगे, जिसके आधार पर तय होगा कि कौन सी, किस टीम के साथ PLAYOFFS में खेलेगी.


 
         
         
         
         
        