 
                  IPL-2025 के नियम में बदलाव से KKR की टीम ख़फ़ा !
IPL-2025 News : IPL-2025 लीग स्टेज से निकलकर अब फाइनल राउंड की ओर बढ़ चला है, ऐसे में क्रिकेट के बढ़ते रोमांच के बीच एक बड़ा फैसला लिया गया है. और IPL-2025 के बीच में ही एक अहम नियम में बदलाव कर दिया गया है. जिससे IPL-2024 की चैंपियन टीम KKR नाराज हो गई है. और KKR ने BCCI को चिट्ठी लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है.

IPL-2025 में हुआ बड़ा बदलाव
हाल फिलहाल बीते दिनों बारिश की दस्तक से मौसम में बदलाव शुरु हुआ है. ऐसे में अब बाकी बचे मुकाबलों के लिए जो निर्धारित वक्त होता था उसे बदल दिया गया है. अब IPL-2025 के बाकी मैचों के लिए निर्धारित समय को एक घंटे बढ़ा दिया गया है. पहले बारिश से प्रभावित मैचों के लिए 60 मिनट का अतिरिक्त समय निर्धारित था, अब इस समय को बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया गया है. ये बदलाव 20 मई को किया गया है ताकि बारिश से प्रभावित मैचों के आयोजन को पूरा कराने की संभावना बढ़ सके. आपको बता दें कि पहले निर्धारित समय में अतरिक्त 120 मिनट की छूट प्लेऑफ के मुकाबलों में लागू होती थी. अब ये नियम लीग स्टेज के मैच में भी लागू होगा, इस नियम में बदलाव पर ही KKR ने आपत्ति जताई है.

BCCI को KKR ने क्या कहा ?
KKR की ओर से एक e-mail भेजा गया है, ख़बर है कि KKR के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने IPL के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमंग अमीन को एक e-mail भेजकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है. KKR ने स्पष्ट तौर पर IPL के संबंधित अधिकारी को कहा है कि IPL-2025 के वर्तमान हालात में नियमों किए गए बदलाव ज़रुरी हो सकते हैं, लेकिन इन नियमों को सही वक्त पर सही तरीके से लागू किया जा सकता था .

KKR नियम में बदलाव से क्यों है ख़फ़ा ?
KKR इस वक्त IPL-2025 के Playoffs की रेस से बाहर हो चुकी है. दरअसल 17 मई को KKR का विराट कोहली की टीम RCB के खिलाफ मैच था जो कि बारिश के कारण रद्द हो गया था, KKR का मानना है कि अगर पहले ही बारिश से प्रभावित मैच के लिए अतिरिक्त एक घंटे का वक्त दिए जाने का फैसला लिया जाता तो शायद 17 मई को उनका मैच रद्द नहीं होता, और कम से कम 5 ओवर के मैच का आयोजन होता और KKR के Playoffs में पहुंचने की उम्मीदें कायम रहती, इस सीजन में अबतक KKR के दो मैच बारिश से धुल चुके हैं. जिसके चलते KKR 13 मैचों में महज 12 अंक तक पहुंच पाई है. KKR ने अपनी आपत्ति में भी इस बात का ज़िक्र भी किया है, KKR के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने IPL के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमंग अमीन को लिखा है कि अचानक से नियमों में बदलाव करना टूर्नामेंट के लिए उचित नहीं है. मुझे यकीन है कि आप समझते हैं कि हम दुखी क्यों हैं, जब 17 मई को IPL फिर से शुरू हुआ था, तो उस वक्त KKR और RCB के बीच बैंगलुरु में होने वाले मैच में भारी बारिश की आशंका जताई गई थी, बाद में हुआ भी ठीक वैसा ही वो मैच पूरी तरह से बारिश से धुल गया था, ऐसे में पहले ही अगर 120 मिनट के अतिरिक्त समय के नियम को लागू किया जाता, तो हमारा RCB के खिलाफ कम से कम 5 ओवर का मैच हो सकता था.
मैच के वेन्यू में भी बदलाव
IPL-2024 की चैंपियन टीम KKR को दोहरा झटका लगा है, दरअसल पहले कोलकाता की टीम playoffs की रेस से बाहर हो गई तो वहीं बारिश की आशंका के चलते कोलकाता में होने वाला IPL-2025 का फाइनल मुकाबला भी दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया गया है, IPL-2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा. साथ ही साथ 23 मई को RCB का जो मैच बैंगलुरु में होना था उसे भी बारिश की आशंका के चलते BCCI ने बैंगलुरु की जगह लखनऊ शिफ्ट कर दिया है. जबकि अहमदाबाद में ही IPL-2025 का क्वालीफायर-2 खेला जाएगा, जबकि पंजाब के मुल्लांपुर में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.

 
         
         
         
         
        