PM Modi News Update
PM Modi ने दुनिया को दिखाई बेहतर भविष्य की राह
21 जून, 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर PM Modi आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में थे। उन्होंने वहां योग दिवस के लिए हुए एक खास कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में योग की दुनिया भर में बढ़ती लोकप्रियता की बात की। उन्होंने उस पल को याद किया जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का आइडिया रखा था। देखते ही देखते योग दिवस के पक्ष में 175 देश भारत के साथ आ गए। पीएम ने कहा, “आज के समय में इतना बड़ा समर्थन कोई आम बात नहीं है। ये सिर्फ एक प्रस्ताव को हां कहना नहीं था, बल्कि पूरी दुनिया का इंसानियत के लिए एकजुट होना था।”

PM Modi ने कहा कि आज दुनिया में हर तरफ टेंशन, बेचैनी और अस्थिरता बढ़ रही है। ऐसे में योग हमें शांति का रास्ता दिखाता है। योग को PM Modi ने एक “पॉज बटन” की तरह बताया, जो हमें जिंदगी में बैलेंस और कंट्रोल देता है। पीएम ने कहा, “आइए, इस योग दिवस से एक नई शुरुआत करें, जहां योग से मिलने वाली अंदर की शांति पूरी दुनिया में शांति का रास्ता बन जाए।”
PM Modi: योग से दुनिया को जोड़ना है
PM Modi ने दुनिया भर के लोगों से गुजारिश की कि योग दिवस को इंसानियत के लिए योग की शुरुआत के तौर पर माना जाए। उन्होंने कहा कि योग को सिर्फ अपनी एक्सरसाइज तक सीमित न रखें, बल्कि इसे दुनिया को जोड़ने का जरिया बनाएं। हर देश और हर समाज को योग को अपनी जिम्मेदारी मानना चाहिए और सबके भले के लिए इसमें हिस्सा लेना चाहिए।

‘Yoga For One Earth, One Health’
PM Modi ने ‘Yoga For One Earth, One Health’ का नारा दोहराया है, और PM Modi ने ‘Yoga For One Earth, One Health’ को दुनिया का साझा मकसद बनाने की बात कही है। PM Modi ने योग को वो धागा बताया जो पूरी इंसानियत को एक साथ पिरो सकता है और अंदर की शांति को दुनिया की शांति में बदल सकता है।

योग अब सबकी जिंदगी का हिस्सा
PM Modi ने खुशी जताई कि 11 साल बाद योग दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। उन्होंने बताया कि हमारे दिव्यांग भाई-बहन योग के बारे में पढ़ रहे हैं और साइंटिस्ट अंतरिक्ष में योग कर रहे हैं। ये देखकर उन्हें बहुत गर्व होता है।
योग और साइंस का कनेक्शन
पीएम ने कहा कि भारत योग को और मजबूत करने के लिए साइंस और रिसर्च का सहारा ले रहा है। देश के बड़े मेडिकल इंस्टिट्यूट योग पर रिसर्च कर रहे हैं ताकि इसे मॉडर्न मेडिसिन का हिस्सा बनाया जा सके। उनका मकसद है कि योग एक बड़ा जन आंदोलन बने, जो दुनिया को शांति, सेहत और एकता की ओर ले जाए। उन्होंने सबको न्योता दिया कि रोज सुबह योग करें, तनाव से छुटकारा पाएं और समाज को जोड़ें।

योग से दुनिया होगी खुशहाल
योग दिवस 2025 का ये मौका सिर्फ योग की चर्चा करने का नहीं है, बल्कि योग दिवस के ज़रिए पूरी दुनिया को एक संदेश गया है कि योग से हम एक हेल्दी, शांत और एकजुट दुनिया बना सकते हैं। तो आइए, योग को अपनी जिंदगी में लाएं और दुनिया को बेहतर बनाने में मदद करें।
