 
                  सोनीपत में Internship करने वाले युवक की सेल्फी के चक्कर में गई जान. चौथी मंजिल से गिर कर तड़पता रहा लोग देखते रहे! CCTV में कैद हादसा.
Sonipat : हरियाणा के सोनीपत से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है जिसमें एक 19 साल के मासूम की मौत हो गई है. सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में Godhan Masala Food Limited कंपनी में साकेत नाम के एक Intern की Selfie लेते समय चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. मसाला कंपनी में 19 साल का साकेत Internship कर रहा था. वह अपने परिवार का इकलौता सहारा था और एक दिन पहले ही उसने अपना Birthday मनाया था. साकेत की ट्रेनिंग 18 जुलाई को पूरी होने वाली थी जिसके बाद वह अपने घर भिवानी लौटने वाला था.
कहां और कब हुआ हादसा?
मामला 15 जुलाई की दोपहर का बताया जा रहा है जब करीब 3 बजे साकेत अपने दोस्त के साथ चौथी मंजिल पर Selfie लेने गया था. साकेत के दोस्त आदित्य ने बताया कि उसे ऊंचाई से डर लगता है इसलिए वह नीचे आ गया था. साकेत ने उसे कॉल करके पूछा कि वो कहां गया और कहा कि वो Selfie लेकर आता है. इसके कुछ ही मिनट बाद साकेत बिल्डिंग से नीचे गिर गया.
CCTV में रिकॉर्ड हादसा

CCTV फुटेज में दिखा कि वह पहले छज्जे पर गिरा फिर सिर और पेट के बल जमीन पर टकराया. उसका मोबाइल भी दूर छिटक गया था. CCTV में दिखा कि हादसे के बाद Guard Room से एक व्यक्ति निकला लेकिन उसने साकेत की मदद नहीं की और वापस चला गया. दो अन्य युवक भी आए लेकिन वे भी केवल देखकर लौट गए. 47 सेकेंड के Video में कोई भी साकेत को बचाने की कोशिश करता नहीं दिखा.
पुलिस की कार्रवाई
हादसे की जानकारी मिलते ही राई की स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेजा. SHO अशोक कुमार ने बताया कि साकेत भिवानी के चांग गांव का रहने वाला था. प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह Selfie लेते समय चौथी मंजिल से गिरा था. कंपनी के बाकि कर्मचारियों ने बताया कि वह छज्जे पर गिरने के बाद जमीन पर टकराया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
सब्जी बेच कर पढ़ाया लिखाया

साकेत के पिता बलबीर जो कि एक सब्जी विक्रेता हैं और मां गृहिणी हैं, जिनका बेटे की मौत की खबर सुनकर रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होने बताया कि वो साकेत की पढ़ाई के लिए एक-एक पैसा जोड़कर खर्च करते थे. साकेत बड़ा होकर बॉक्सर बनना चाहता था. एक दिन पहले ही उसने अपना जन्मदिन मनाया था जिसके लिए परिवार से उसे 1000 रुपये ट्रांस्फर किए थे. वे उम्मीद कर रहे थे कि बेटा Internship पूरी करके परिवार का सहारा बनेगा. मगर इस अनहोनी ने उनका इकलौता सहारा उनसे छीन लिया.
परिवार का कंपनी पर आरोप
साकेत के पिता ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा इंतजाम की कमी के चलते ये हादसा हुआ है. साकेत के माता-पिता ने कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ताकि फिर किसी के बच्चे के साथ इतना बड़ा हादसा ना दोहराया जाए.

 
         
         
        