Operation Sindoor:देखता रह गया पाकिस्तान,भारत ने फिर घुसकर मारा,ऑपरेशन सिंदूर से लिया मासूमों की मौत का बदला
नई दिल्ली: Operation Sindoor, जी हां, इस वक्त हर हिंदुस्तानी की जुबान पर यही नाम है..क्योंकि इस ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिये ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया गया है।पाकिस्तान को ऐसा करारा जबाब दिया गया है,जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। कहां तो वो जंग के नाम पर भारत को आंख दिखा रहा था,और कहां भारत ने चुप-चाप उसके साथ खेल कर दिया। बता दिया है कि, भारत शेर है, और पाकिस्तान गीदड़। जो केवल घुड़की दे सकता है। भारतीय शेर अपनी सीमा में रहकर मार सकते है।

Operation Sindoor में 9 आतंकी ठिकाने तबाह
जब हम और आप मंगलवार रात में गहरी नींद में सो रहे थे, उसी वक्त भारतीय वायुवीरों ने Operation Sindoor से पाकिस्तान की हवा निकाल दी। ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पीओके में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।जिन आतंकी ठिकानों को भारत ने निशाना बनाया,उसमें बहावलपुर, मुरीदके,मुजफ्फराबाद,कोटली,गुलपुर,भिंबर,चक अमरू, सियालकोट शामिल हैं। इस हमले में जैश,लश्कर,हिजबुल और इंडियन मुजाहिद्दीन के कई लॉन्च पैड को तबाह कर दिया गया। हमले में 90 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

ऑपरेशन सिंदूर क्यों दिया गया नाम ?
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)जैसा नाम से ही साफ है, इसके जरिये भारतीय महिलाओं के सिंदूर का बदला लिया। जिन्हें पाकिस्तान के आतंकियों ने विधवा बना दिया था।प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही साफ कर दिया था,कि, हमारी देश की महिलाओं का जिन्होंने सिंदूर उजाड़ा है वो बचेंगे नहीं,हुआ भी वैसा ही।लिहाजा इस ऑपरेशन को पीएम मोदी ने खुद ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)का नाम दिया।इस ऑपरेशन के जरिये भारतीय शूरवीरों ने पाकिस्तान की ऐसी दुर्गत की,जिसके टीस उसे हमेशा सहलाती रहेगी।

ऑपरेशन सिंदूर की सेना ने की पुष्टि
सेना ने भी इस हमले की पुष्टि कर दी है।भारतीय सेना के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि, ‘जस्टिस इज सर्व्ड’ सेना ने एक पिक्चर भी साझा की है, जिसमें लिखा है ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)। सेना के इस शौर्य की हर तरफ तारीफ हो रही है।पूरे भारत में जश्न का माहौल है।और सियासत दान भी सेना की पीठ थपथपा रहे हैं। ओवैसी और राहुल गांधी ने जमकर सेना के पराक्रम की सराहना की है।
ऑपरेशन सिंदूर क्यों है खास?
इस हमले में फाइटर जेट राफेल के साथ आधुनिक मिलाइल और हथियारों का इस्तेमाल किया गया।सेना ने Operation Sindoor के लिए खास स्कैल्प क्रूज और हैमर मिसाइलों को इस्तेमाल किया। स्कैल्प एक लंबी दूरी की मिसाइल है। जिससे दुश्मन के इलाके में घुसकर वार किया जा सकता है। इस मिसाइल को खास तौर पर दुश्मन के गढ़ का समूल नाश करने के लिए डिजाइन किया गया है। जहां तक इस मिसाइल के दूरी की बात है तो ये 260 से 500 किलोमीटर तक वार कर सकती है..और ये 1000 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हमला करती है। इसकी खासियत ये है कि, ये दुश्मन के बंकर को भी तबाह कर देती है।

हैमर मिसाइल का भी किया गया इस्तेमाल
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में हैमर मिसाइल का भी इस्तेमाल किया गया है।इस मिसाइल के बारे में बताएं, तो ये मिसाइल हवा से जमीन पर वार करती है। जहां तक इसकी खासियत की बात है, तो ये 20 से 70 किलोमीटर तक मार करती है। इससे जीपीएस के साथ लेजर गाइडेंस भी लगा होता है, जिससे यह सटीक और लंबी दूरी तक मार कर सकती है।यही नहीं दुशमन ने अगर इलेक्ट्रानिक जैमिंग लगा रखी है,तो ये उसे भी फेल कर देती है।
पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
22 अप्रैल का दिन भारतीय इतिहास का वो काला दिन है, जिसे शायद ही कोई हिंदुस्तानी भूल पाएगा.पाकिस्तानी आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भारत में हर तरफ से बस यही आवाज उठ रही थी कि, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए कि,उसकी सात पुश्तें याद रखें.जिसके जवाब में भारत ने अब Operation Sindoor के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखाया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूमों की जान चली गई थी,तब ही से ऐसी संभावना थी कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सैन्य कार्रवाई भारत सरकार की ओर से की जाएगी. भारत ने भी साफ कर दिया था कि, वो निहत्थे हिंदुओं की जान लेने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को ऐसी सजा देगा कि, उनकी रूह कांप जाएगी.
More Stories
Pakistan Retaliate on Indian Army Action
Operation Sindoor: ऐशन्या बोलीं-PM Modi ने लिया मेरे पति की मौत का बदला
India Mock Drill: देश के 244 शहरों में रहा ब्लैकआउट, Operation Sindoor के बाद देशवासियों को सिखाए दुश्मन के हमले से बचने के गुर