पूरी दुनिया में कई ऐसे किलर हुए हैं, जिनका काला सच उनकी मौत के बाद, आज भी लोगों का डराता है.एक ऐसे ही सीरियल किलर ने एक जमाने में भारत में दहशत फैला रखी थी,जिसने सिर्फ एक रुमाल से करीब 900 से ज्यादा लोगों को मार डाला था.ये वो सीरियल किलर था,जिससे आम आदमी के साथ-साथ अंग्रेज भी डरते थे. भारत में अभी भी इस सीरियल किलर की कहानियां लोग सुनाते हैं. जिसने पूरे भारत में अपनी हैवानियत से लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था.
सबसे बड़ा सीरियल किलर
एक वक्त भारत में एक ऐसा सीरियल किलर था, जिसके बारे में कहा जाता है कि जिसने सीरियल किलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. सबसे बड़े हैवान इस सीरियल किलर का नाम ठग बेहराम था, जिसे लोग ‘King of Thugs’ के नाम से भी जानते हैं.
बेहराम द किंग ऑफ ठग
बेहराम मतलब किंग ऑफ ठग के बारे में कहा जाता है कि वो 1790-1840 के बीच भारत में सुर्खियों का हिस्सा बन गया था, उससे ईस्ट इंडिया कंपनी मतलब अंग्रेज भी डरते थे. क्योंकि वो लूट के लिए हमला करता था और फिर लोगों को बेहद खास तरीके से गला घोंटकर मार देता था. बेहराम के गिरोह के सदस्य, लोगों के बीच भेष बदलकर रहते थे और मौका मिलते ही लोगों की हत्या कर उनकी दौलत मतलब सबकुछ लूट लेते थे.
बेहराम का खौफ
बेहराम की दहशत कितनी थी उसे आप बस इस एक बात से समझ सकते हो कि जब बेहराम का आतंक चरम पर था तो उन दिनों दिल्ली,ग्वालियर, झांसी, जबलपुर के उन रास्तों पर लोगों ने चलना बंद कर दिया था जहां बेहराम वारदात को अंजाम दिया करता था.
रुमाल से 900 से ज्यादा लोगों को मारा
ईस्ट इंडिया कंपनी के एक अधिकारी जेम्स पैटोन ने बेहराम को लेकर इतिहास के पन्नों में बड़ी खौफनाक बात लिखी है. जेम्स पैटोन के मुताबिक अपनी पूरी जिंदगी में बेहराम ने 931 लोगों की हत्या की थी. बेहराम ने ये जुर्म कुबूल भी कर लिया था. जेम्स पैटोन ने बताया कि बेहराम एक पीला रुमाल अपने साथ रखता था और उसी रुमाल से गला घोंटकर बेहराम ने 900 से ज्यादा लोगों की हत्या की थी. बेहराम का ये जुर्म और उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
More Stories
BREAKING NEWS:श्रीलंकाई समुद्री लुटेरों का हमला,तमिलनाडु के 17 मछुआरे घायल
पटना में पति के सामने महिला डांसर के साथ गैंगरेप,पुलिस ने बताया सच !
CM योगी की सीधी धमकी, कई बड़े अधिकारी थरथर कांपे !