 
                  Indian Railway New Rule. भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला. अब 4 नहीं बल्कि ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले कन्फर्म होगा टिकट. 1 जुलाई से लागू हो सकता है नियम.
New Delhi : Indian Railways ने टिकट बुकिंग और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नया नियम लागू करने का फैसला किया है… जिसके मुताबिक अब ट्रेनों का Reservation Chart ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा जो पहले 4 घंटे पहले बनता था. इससे यात्रियों को Ticket Confirm नहीं होने पर वैकल्पिक यात्रा या दूसरा टिकट बुक करने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा. ये फैसला रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है. रेलवे बोर्ड जल्द ही इन बदलावों को फेज वाइज लागू करेगा.
फैसले की तीन बड़ी बातें

- Railway Minister Ashwini Vaishnaw ने रेलवे बोर्ड को इस बदलाव को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्देश दिया है. Media Reports की मानें तो 1 जुलाई 2025 से शुरू करने की तैयारी है. लेकिन शुरुआत में इसे कुछ खास ट्रेनों पर ही लागू किया जाएगा.
- ये नियम खास तौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए होगा. लेकिन शुरुआत में इसे चुनिंदा ट्रेनों, जैसे हमसफर श्रेणी की ट्रेनों पर लागू किया जाएगा. बाद में इसे राजधानी, शताब्दी मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट जैसी बाकि ट्रेनों तक बढ़ाया जाएगा.
- जिन ट्रेनों का डिपार्चर दोपहर 2 बजे से पहले होगा उनका चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे तक तैयार किया जाएगा. उदाहरण के लिए अगर ट्रेन सुबह 8 बजे की है तो उसका चार्ट रात 9 बजे बन जाएगा. इससे सुबह की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को भी पर्याप्त समय मिल सकेगा.

 
         
         
        