Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Indian Idol 12 के विनर पवनदीप का भीषण सड़क एक्सीडेंट

Indian Idol 12 के विनर Pawandeep की कार खड़े कैंटर में जा घुसी, तस्वीरें वायरल

इंडियन आइडल 12 के विनर रह चुके Singer Pawandeep Rajan भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। पवनदीप की कार का यूपी के अमरोहा में भीषण एक्सीडेंट हो गया। पवनदीप जिस कार में सवार थे वो रास्ते में कैंटर में जा घुसी। कार में पवनदीप अपने दो दोस्तों के साथ सवार थे। अमनदीप समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। तीनों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।

अमरोहा पुलिस के हवाले से जानकारी मिली है कि Indian Idol 12 के विनर पवनदीप राजन की कार के साथ हादसा अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर हुआ। पवनदीप अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड से दिल्ली लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार हाईवे पर खड़े एक कैंटर के पीछे जा घुसी। ये सड़क हादसा सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे के आस पास हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा कार के ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ। सिंगर पवनदीप राजन के दोनों हाथों और पैरों में चोट लगी है। उनके हाथों और पैरों में फैक्चर हुआ है। फिलहाल पवनदीप समेत सभी तीनों घायलों का दिल्ली का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पवनदीप के फैन्स उनके जल्द पूरी तरह ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर हादसे में घायल हुए पवनदीप राजन की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं।

उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले और Indian Idol 12 के विनर पवनदीप राजन सिंगिंग के साथ साथ म्यूजिक कंपोजर भी हैं। साल 2021 में पवनदीप ने इंडियन आइडल सीजन-12 का खिताब अपने नाम किया था।