Indian Air Force का बड़ा बयान, ऑपरेशन अभी जारी है…

Indian Air Force ने दी अहम जानकारी , ऑपरेशन अभी जारी है…

India-Pak Conflict : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष अभी थमा नहीं है, भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच इस वक्त सीजफायर की बात हर ओर सुर्खियों का हिस्सा बन रही हो, लेकिन जैसी हरकतें पाकिस्तान कर रहा है. वो साफतौर पर संकेत दे रही है कि पाकिस्तान अभी कुछ और चाहता है. ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अबतक भारत ने पाकिस्तान को हर एक पैमाने पर जमकर धोया है. पाकिस्तान के 4-5 एयरबेस खाक हो चुके हैं, पाकिस्तान के करीब 8 सैन्य ठिकाने बर्बाद हो चुके हैं मगर फिर भी पाकिस्तान को सुकून नहीं मिला है. तभी तो पहले सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने वाला पाकिस्तान, सीजफायर लागू होने के कुछ घंटों बाद ही भारत पर हमले की कोशिश करने लगता है. ऐसे में वर्तमान हालात को देखते हुए इस वक्त एक बहुत बड़ी ख़बर सामने आई है. और ये ख़बर कहीं और से नहीं बल्कि भारतीय वायुसेना की ओर से सामने आई है. भारतीय सेना ने स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि अभी भारत रुकने वाला नहीं है.

Indian Air Force: ऑपरेशन जारी है…

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पूरी दुनिया ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना ( Indian Air Force ) और फिर भारतीय नौसेना का दम देखा था. ऐसे में अमेरिका जब भारत-पाकिस्तान के सीजफायर की वकालत करते करते, दोनों देशों के बीच सीजफायर की सहमति की जानकारी साझा करने लगा, उस दौर में भले ही भारत ने पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने के बाद, पाकिस्तान के DGMO की अपील पर सीजफायर पर सहमति जाहिर कर दी थी. लेकिन जिस तरीके के हालात सीजफायर लागू होने के कुछ ही घंटों में देश के अलग-अलग इलाकों में देखे गए और पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की, उसके बाद से फिर से देश में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक फैसला लेने की आवाज़ उठने लगी है. ऐसे तनाव के माहौल में भारतीय वायुसेना एक बयान जारी कर भारत का रुख दुनिया को बता दिया है. दरअसल भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट किया है. जिसमें स्पष्ट तौर पर भारत के ऑपरेशन की स्थिति की जानकारी दुनिया को दी गई है.

Indian Air Force : operations still ongoing
भारतीय वायुसेना की X पर पोस्ट

X पर IAF का पोस्ट, सहम गया पाकिस्तान !

Indian Air Force ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट किया है. और कहा है कि Indian Air Force (IAF) ने Operation Sindoor में अपने तय निर्धारित काम को व्यवसायिकता और सटीकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. राष्ट्रहित में राष्ट्र से जुड़े उद्देश्यों के अनुसार सोच-समझकर, विवेकपूर्ण तरीके से ऑपरेशन संचालित किए गए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है इसलिए सही वक्त पर विस्तार में जानकारी दी जाएगी.

INDIAN AIR FORCE : TWEET

IAF की बेहद खास अपील

भारतीय वायुसेना ने देशवासियों से एक बेहद ख़ास अपील भी की है. IAF ने अटकलों, अविश्वसनीय सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से बचने की अपील की है. IAF का स्पष्ट कहना है कि अनवेरीफाइड सूचनाओं को प्रसारित करने से और सभी अटकलों से बचिए .

पाकिस्तान में है हलचल

भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हो , लेकिन जिस तरीके की नीयत, नीति, निरंतर पाकिस्तान की रही है. वो बताता है कि पाकिस्तान कभी भी सुधर नहीं सकता है. जिसका जीता जागता उदाहरण 10 मई को तब पूरी दुनिया के सामने आ गया था. जब सीजफायर के लागू होने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया था. और पाकिस्तान ने 10 मई को  न सिर्फ सीमा रेखा पर गोलीबारी की थी बल्कि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान समेत अलग-अलग हिस्सों में पाकिस्तान के ड्रोन अटैक की भी ख़बरें सामने आईं थी. ऐसे में हालात की गंभीरता को देखते हुए 10 मई की देर रात को ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है. जिससे निपटने के लिए भारतीय सेना को आदेश दे दिए गए हैं. जो बताता है कि भारत, पाकिस्तान की हर हिमाकत से निपटने के लिए न सिर्फ तैयार है बल्कि पाकिस्तान को भारत योजनाबद्ध तरीके से सबक भी सिखाने के लिए वचनवद्ध है.