BCCI's X post
Ind Vs Sa: भारत ने वाइजैग में साउथ अफ्रीका को रौंदा, वनडे सीरीज 2-1 से जीती, Yashasvi Jaiswal का पहला ODI शतक
Ind Vs Sa: भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। टीम इंडिया की इस शानदार जीत के नायक रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), जिन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा और टीम को लक्ष्य तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

Yashasvi का धमाल, रोहित-कोहली का दमदार साथ
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की 155 रन की ओपनिंग साझेदारी ने जीत की नींव रख दी। रोहित ने 75 रन की बेहतरीन पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ यशस्वी ने 121 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाकर इतिहास रच दिया। उनकी पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली (65)* और यशस्वी ने मिलकर भारत को आसानी से जीत दिलाई। ये मैच यशस्वी के लिए खास रहा क्योंकि ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला ODI शतक था।

साउथ अफ्रीका की पारी – डिकॉक का शतक बेकार
साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 270 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे बड़ी पारी क्विंटन डिकॉक ने खेली, जिन्होंने 89 गेंदों पर 106 रन ठोके। ये उनके ODI करियर का 23वां और भारत के खिलाफ 7वां शतक रहा।
भारत के गेंदबाजों ने बीच ओवरों में शानदार वापसी की, खासकर:
- प्रसिद्ध कृष्णा – 4 विकेट
- कुलदीप यादव – 4 विकेट
इन्होंने बीच के ओवरों में अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम को बुरी तरह झकझोर दिया।
भारत की जीत में गेंदबाजों की बड़ी भूमिका
पहले ही ओवर में अर्शदीप ने विकेट लेकर SA को बैकफुट पर भेजा।
फिर कृष्णा और कुलदीप ने विकेटों की बौछार कर दी। भारत की सामूहिक गेंदबाजी ने 47.5 ओवर में ही SA की पारी समेट दी।
इस जीत के बाद हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
- कुल मैच: 97
- भारत: 42
- साउथ अफ्रीका: 52
- बेनतीजा: 3
भारत अब लगातार बेहतर प्रदर्शन के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।
Yashasvi के लिए यादगार मैच
विशाखापत्तनम का ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट के लिए कई मायनों में खास रहा—यशस्वी का पहला शतक, गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन और कप्तान केएल राहुल की बेहतरीन कप्तानी। इस जीत ने साबित कर दिया कि भारत की युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की संयुक्त ताकत किसी भी टीम के लिए चुनौती बन सकती है।
