Asia Cup 2025 Finals में भारत ने पाकिस्तान को धो डाला… दुबई में नौवीं ट्रॉफी जीती. PM मोदी का तंज- ‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर जारी‘. नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार
Dubai : जैसा कि अंदाज़ लगाया जा रहा था Asia Cup 2025 का फाइनल भी फुल रोमांच और एक्शन से भरपूर रहा. लेकिन ये सब पाकिस्तानियों के लिए, क्योंकि ये बदमाश देश Pakistan अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता. और कुछ न कुछ ऐसा कर डालता है कि दुनियाभर में खुद ही अपनी किरकिरी करवा डालता है. रविवार, 28 सितंबर को Dubai International Cricket Stadium में खेला गया जहां भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब जीता…
19.2 ओवर में पाकिस्तान को रगड़ा

Pakistan ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए, जिसका पीछा Team India ने किया और तिलक वर्मा-रिंकू सिंह की नाबाद साझेदारी से 19.2 ओवर में ही पाकिस्तान का काम तमाम कर दिया. इस हार से बौखलाए PCB चीफ मोहसिन नकवी भारतीय टीम को अपने हाथ से Trophy देने की जिद पर अड़े रहे, लेकिन टीम ने साफ इनकार कर दिया.
Modi ने पाक के जख्मों पर छिड़का नमक

Team India की इस शानदार जीत के बाद देश के PM Modi ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी साथ दी पड़ोसी पाकिस्तान को उसकी औकात या दिला दी… मोदी ने X पर पोस्ट करके लिखा “#ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर भी जारी… नतीजा वही- भारत की जीत.! हमारे क्रिकेटरों को बधाई”. PM Modi का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के Operation Sindoor की याद दिलाया है साथ ही Pakistan के जख्मों पर नमक भी छिड़कता है.
नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और Pakistan Cricket Board के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से Team India ने इनकार कर दिया… दरअसल मैच खत्म होने के 1 घंटे बाद प्रेजेंटेशन शुरू हुई लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी शर्म के मारे मुंह छुपा कर ड्रेसिंग रूम दुबके रहे, जबकि Team India मैदान पर इंतजार करती रही. नकवी मंच पर ट्रॉफी देने के लिए अड़े रहे, लेकिन BCCI ने साफ कर दिया कि वे किसी पाकिस्तानी अधिकारी से Trophy नहीं लेंगे.
Sky ने खाली हाथ किया सेलिब्रेट

इसके बाद ACC स्टाफ ने Trophy और मेडल्स ले जाकर मंच से हटा दिए… Captain Surya Kumar Yadav ने खाली हाथ जेस्चर बनाकर सेलिब्रेट किया. प्रेजेंटर साइमन डौल ने कहा, “भारतीय टीम ने अवॉर्ड्स लेने से इनकार कर दिया. इसलिए सेरेमनी यहीं खत्म की जाती है”. इसके बाद काफी देर तक भारतीय स्टैंड्स से “भारत माता की जय” के नारे गूंजते रहे और Pakistani Team पानी-पानी होती रही.
मेरी टीम ही मेरी ट्रॉफी है- Sky

Team India की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “क्रिकेट खेलते हुए पहली बार चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं मिली… लेकिन ड्रेसिंग रूम में टीम ही मेरी ट्रॉफी है”. वहीं BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “नवंबर ICC कॉन्फ्रेंस में नकवी की हरकत पर आपत्ति जताएंगे… ट्रॉफी जल्द हमें मिलेगी”.
पाकिस्तानी टीम का बयान और हरकतें

Pakistani Captain सलमान आगा ने कहा, “वे क्रिकेट का अनादर कर रहे हैं… हाथ न मिलाकर हमारा नहीं, खेल का अपमान”… जबकि नकवी ने Cristiano Ronaldo के प्लेन क्रैश जेस्चर वीडियो शेयर किया, जो Pakistani Bowler हारिस रऊफ के इशारे से मिलता-जुलता था. Haris Rauf पर इसके लिए जुर्माना भी लगाया गया था.
पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर

यह विवाद 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के Pahalgam में हुए आतंकी हमले से जुड़ा है जिसमें 26 मासूम लोग मारे गए थे… भारत ने जवाबी कार्रवाई Operation Sindoor चलाया और Pakistan में घुस कर आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की. लेकिन बेशर्म पाकिस्तान ने भारत के 6 Jets Down करने का दावा करके इसे अपनी जीत बताया जबकि भारत ने नापाक दावा खारिज कर दिया. हमले के बाद Team India ने टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाया, प्री-टॉस फोटोशूट ब-boycott किया. जिसके बाद विवाद बढ़ता ही चला गया.
