Khabrilal Digital

My WordPress Blog

India strikes:Operation Sindoor and Hanuman Ji connection

India Strikes: हनुमान जी ने दिखाया Operation Sindoor का रास्ता,राजनाथ सिंह ने बताई बड़ी बात!

India Strikes on Pak: Operation Sindoor और हनुमान जी का दुर्लभ संबंध!

India Strikes: भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है.आतंक के आकाओं को उनकी सरज़मी पर मारा गया है.ऐसे में पूरी दुनिया में इस वक्त Operation Sindoor की चर्चा हो रही है.लेकिन जिस Operation Sindoor ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है.पाकिस्तान को बेबस कर दिया है उस Operation Sindoor का सीधा संबंध हनुमान जी से जुड़ता दिख रहा है.खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस संबंध एक बेहद रोचक बात बताई है.

राजनाथ सिंह की पहली प्रतिक्रिया

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी PoK में हुई भारत की कार्रवाई ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है.ऐसे में जब पूरी दुनिया में भारतीय सेना की कार्रवाई और भारतीय सेना के शौर्य की चर्चा हो रही है तो इस दौरान भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है.और उन्होंने कहा है कि PM मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने देश का मस्तक ऊंचा किया है.

हनुमान जी-Operation Sindoor का क्या है संबंध ?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की कार्रवाई और हनुमान जी(Hanuman Ji) के आदर्शों को लेकर एक बड़ी बात कही है. दरअसल राजनाथ सिंह ने Operation Sindoor और हनुमान जी के बीच के दुर्लभ संबंध के बारे में बाताया है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय सेनाओं ने अपने पराक्रम और शौर्य से नया इतिहास लिख दिया है.राजनाथ सिंह ने Operation Sindoor पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हनुमान जी (Hanuman Ji) के उस आदर्श का पालन हमने किया है, जिस आदर्श का पालन हनुमान जी ने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था, राजनाथ सिंह ने कहा ‘जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे’. मतलब कि केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा था. राजनाथ सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की कार्रवाई के लिए मैं हमारी सेना के जवानों और अधिकारियों को पूरे देश की ओर से साधुवाद देता हूं.

भारत ने पाक में 9 ठिकानों पर की स्ट्राइक

भारतीय सेना ने Operation Sindoor के तहत कार्रवाई करते हुए,पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है.भारतीय सेना की कार्रवाई में करीब 25 मिनट के अंदर मुजफ्फराबाद,कोटली बहावलपुर,मुरीदके,तेहरा कलां, सियालकोट और बरनाला में आतंकी ठिकानों को तबाह किया है.भारतीय सेना की कार्रवाई में हिज़बुल मुजाहिद्दीन,जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कुल मिलाकर 9 ठिकानों को बर्बाद कर दिया है.

जैश के प्रमुख ठिकाने को उड़ाया

भारतीय सेना की कार्रवाई में जैश का प्रमुख ठिकाना भी तबाह हुआ है.बहावलपुर में जैश के प्रमुख ठिकाने मरकज सुभान अल्लाह पर भारतीय सेना की कार्रवाई में आतंकी मसूद अज़हर के परिवार के करीब 10 सदस्य मारे गए हैं.राजनाथ सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि PM मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है. और पहले की तरह ही, भारतीय सेनाओं ने आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप पर इस बार भी बड़ी कार्रवाई की है.

पहलगाम हमले का करारा जवाब

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसका सीधा लिंक पाकिस्तान से जुड़ता दिखा था. तब ही से ऐसी संभावना थी कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सैन्य कार्रवाई भारत सरकार की ओर से की जाएगी. भारत ने भी साफ कर दिया था कि, वो निहत्थे हिंदुओं की जान लेने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को ऐसी सजा देगा कि, उनकी रूह कांप जाएगी. दरअसल पाकिस्तानी आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद भारत में हर तरफ से बस यही आवाज उठ रही थी कि, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए कि,वो हमेशा याद रखें और फिर ऐसी गिरी हुई हरकत न करें.जिसके जवाब में भारत ने अब Operation Sindoor के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखाया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूमों की जान चली गई थी.