Khabrilal Digital

My WordPress Blog

India-Pakistan War : Punjab में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, BSF ने पकड़े Pakistani Rangers और अब आपके सिस्टम पर होगी Pakistani Hackers की नज़र!

India-Pakistan War : रशिया से पाक राजदूत की Nuclear Attack की धमकी. Ex PM Imran Khan का X Account क्यों हुआ बैन?

Punjab : भारत-पाक के बीच युद्ध के बादल मंडराए हैं इसी बीच पंजाब की अमृतसर से पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह 2 जासूसों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस का दावा है कि ये कि दोनों लोग Military Camp और Airforce Bace की खुफिया इन्फार्मेशन और फोटोज Pakistan भेज रहे थे. इन लोगों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों शख्स पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के ऑपरेटिव हैं. पाकिस्तान से इनके तार हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के माध्यम से जुड़े हैं जो इस वक्त Amritsar Central Jail में बंद है. अब पंजाब पुलिस दोनों कथित जासूसों से ये जानकारी जुटाने में लगी है कि वो किसके इशारे देश की खुफिया जानकारी जुटा रहे थे और आगे इसे किसे भेजने वाले थे.

आगे पढ़िए India-Pakistan War से जुड़ी कुछ बड़ी Updates

Pakistani राजदूत ने Ruse से दी Atom Bomb की धमकी

Muhammad Khaid Jamali

वहीं दूसरी तरफ रूस में मौजूद पाकिस्तान के राजदूत Muhammad Khalid Jamali ने भी अब भारत को Nuclear Attack की धमकी दे डाली है. जमाली ने शनिवार को रूसी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर “Bharat Pakistan पर अटैक करता है तो Islamabad पूरी ताकत के साथ जवाब देगा, फिर चाहे उसके लिए हमें Nuclear Attack ही क्यों न करना पड़े”.

Pakistan ने फिर तोड़ा LoC पर सीजफायर

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक हरकते दोहराए जा रहा है और उसने 10वें दिन भी LoC पर सीजफायर तोड़ा है. Pakistani Army ने रविवार सुबह कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी सेक्टर, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर जैसे इलाकों में फायरिंग की है. जिसका जवाब लगातार Indian Army की तरफ से भी दिया जा रहा है. इससे पहले शनिवार को भी नापाक पाक ने कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के आसपास के इलाकों में सीजफायर तोड़ा था और वहां भी उसे Indian Army की तरफ से मुंहतोड़ जवाब मिला था.

India-Pakistani War : Ex PM Imran Khan का X अकाउंट बैन

करीब दो सालों से पाकिस्तानी जेल में अपने कुकर्मों की सज़ा काट रहे Pakistan के Ex Prime Minister Imran Khan का X अकाउंट भी अब India में बैन कर दिया गया है. देश की तरफ से ये कार्रवाई Pahalgam Terrorist Attack के बाद भारत विरोधी गतिविधियों और उन पर होने वाले बयानों को देखते हुए की गई है. जबकि Imran Khan कुछ देशद्रोह जैसे गंभीर मामलों में Pakistani Jail में सज़ा काट रहे हैं.

असम में करीब 40 Pakistani समर्थक गिरफ्तार

Pakistani Jasoos के पकड़े जाने से पहले North East के असम में भी Pahalgam Attack के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने वाले करीब 40 लोग गिरफ्तार किए गए थे. असम के CM Himanta Biswa Sarma जो कि हमेशा से भारत विरोधी गतिविधि करने वालों के खिलाफ रहते हैं, उन्होने कहा कि जो भी देश के खिलाफ जाएगा उसे ऐसे ही पकड़ा जाएगा. ऐसे लोगों को कभी बख्शा नहीं जाएगा. 

BSF ने Rajasthan Border पर Pakistani Rangers को पकड़ा

India-Pakistan के बीच तनातनी के बीच राजस्थान में BSF ने शनिवार की शाम कुछ Pakistani Rangers को हिरासत में लिया है जिनपर भारत के खिलाफ जासूसी करने का आरोप है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार BSF और देश की सुरक्षा एजेंसियां आज पकड़े गए पाकिस्तानी रेंजर्स से पूछताछ करेंगी.

Pakistani Hackers कर रहे हैं Cyber Attack की तैयारी!

India-Pakistan War : Pahalgam Attack के बाद अब पाकिस्तानी हैकर्स ने नया और घिनौना खेल शुरू कर दिया है. Pakistani Hackers अब India पर Cyber Attack की तैयारी कर रहे हैं और उसके लिए उन लोगों ने Indian Users को Online Fraud के जाल में फंसाना शुरू कर दिया है. इन साइबर हमलों में भारतीयों के computer, laptops और mobile को निशाना बनाया जा रहा है. Media reports के मुताबिक ‘ट्रांसपेरेंट ट्राइब’ Pakistani Hacking Group ‘CrimsonRAT’ नाम का malware software फैलाने की कोशिश कर रहा है. इनमें ऐसी PDF File भेजी जा रही हैं जो सरकारी फाइल्स जैसी दिखती हैं लेकिन इनमें fishing links छिपे होते हैं. ये शातिर कर्स ‘पहलगाम आतंकी हमला अपडेट’ जैसे subject डालकर इन files को भेज रहे हैं. जिन्हे खोलते ही हैकर्स आपके system में सेंध लगाकर जानकारी चुरा सकते हैं. जिससे आपको सावधान रहने की ज़रूरत है.