जंग कोई नहीं चाहता, जंग सब कुछ तबाह कर देती है- बब्बू मान { India Attack On Pakistan }
Sirsa : एक तरफ भारत ने दुश्मन देश पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया है (India Attack On Pakistan) तो वहीं दूसरी तरफ Punjabi Singer Babbu Mann का इसी मुद्दे पर बड़ा बयान सामने आया है. एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान सिरसा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सिंगर बब्बू मान ने भारत-पाकिस्तान हालात के सवाल दिल को छू लेने वाले जवाब दिए. मान ने कहा कि “लड़ाई कोई नहीं चाहता. गांवों में कहा जाता है कि कलेश अच्छा नहीं होता. कोई भी देश युद्ध शुरू तो कर सकता है लेकिन उसे खत्म करना बड़ा मुश्किल हो जाता है. ये रोकने पर भी रुकता नहीं है. दो देशों की लड़ाई में सब कुछ ख़त्म हो जाता है. Ruse-Ukrain War इसका जीता जागता नमूना है. सीरिया का हाल देख लो… इराक का क्या हाल है वो भी देख लो. युद्ध तो चलते ही रहते हैं मगर देश ख़त्म हो जाते हैं. हम जैसे आम लोग तो कभी नहीं चाहते कि युद्ध हो… हम लोग सुबह उठते हैं, काम पर जाते हैं. सरकार को टैक्स देते हैं और एक सुखी जिंदगी की कामना करते हैं. हम लोग अपनी अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं. युद्ध को हर बंदा अवॉइड करना चाहता है”.
Haryana-Punjab Water Dispute पर क्या बोले मान?
Punjab-Haryana के बीच छिड़े जल विवाद पर भी Punjabi Singer Babbu Mann ने अपनी प्रतिक्रिया दी है… उन्होने कहा कि…“सिरसा भी तो हरियाणा में हैं. मैं यहां आपके बीच आया हूं ना… अपने बीच कोई लड़ाई है क्या.? पंजाब कभी हरियाणा से लड़ाई नहीं चाहता. कुछ चीजें सियासत का हिस्सा होती हैं. हम लोग वोट देते हैं… कुछ नुमाइंदे या उम्मीदवार चुनते हैं. ये सब काम उनकी बहस का विषय है. हमारा और आपका इससे कोई लेना देना नहीं. पंजाबी सिंगर ने साफ शब्दों में कहा ये सब सियासी बातें हैं. आम लोग लड़ते हैं छोटी-छोटी बातों पर… ये बदलती दुनिया है. अमीर लोग चाहते हैं कि हम आपस में लड़ते रहें. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. हमें आपस में अमन और भाईचारा बना कर रखना चाहिए”.
हम कलाकार भी सबके साझे होते हैं…

सिरसा में कुछ प्रेस के साथियों ने Punjabi Singer Babbu Mann ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने को लेकर भी सवाल किया तो बब्बू मान कहते हैं हवा को कोई रोक सकता है क्या… हवा तो चलती ही रहती है. इसी तरह हम कलाकार भी सबके साझे होते हैं. कई बार निजी बैर होता है या नजरिया अलग हो सकता है. आस्तिक तौर से सोच अलग हो सकती है, मगर हम सब North India की बेल्ट हैं. ये बहुत लिबरल और आपस में मिला-जुला सा है. हम लोग मेहमानवाजी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं, अपने पूर्वजों ने कहा भी है कि “हमारे घरे कोई दुश्मन भी आ जाए तो हम उसे भी बैठा कर चाय-पानी करवाते हैं”. वाकई मान साहब के हर जवाब में उनके गानों की तरह ही मधुर सा रस झलकता नज़र आता है. मगर उनकी बात पानी के लिए लड़ रहे कुछ सियासतदानों और हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी समझ आ जाती तो क्या बात होती.
More Stories
Pakistan Retaliate on Indian Army Action
Operation Sindoor: ऐशन्या बोलीं-PM Modi ने लिया मेरे पति की मौत का बदला
India Mock Drill: देश के 244 शहरों में रहा ब्लैकआउट, Operation Sindoor के बाद देशवासियों को सिखाए दुश्मन के हमले से बचने के गुर