 
                  लाल किले से गरजे पीएम मोदी – ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने देखी भारत की ताकत… GST Reform और PM विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा
New Delhi : सबसे पहले सभी देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई… अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए आज हमारे देश को 78 साल पूरे हो चुके हैं. यानि आज हमारा देश भारत अपनी आज़ादी का 78 जश्न मना रहा है. और इस खास मौके पर देश के PM Narendra Modi ने लाल किले की प्राचीर से 12वीं बार तिरंगा फहराया और भाषण दिया… ये भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. साथ ही अपने 103 मिनट के इस भाषण में पीएम ने Operation Sindoor की सफलता, GST सुधार और प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा की… आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए भारत की आत्मनिर्भरता और सैन्य शक्ति पर जोर दिया.
देश का विकास और युवाओं का सशक्तिकरण

15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर PM Narendra Modi ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए दो प्रमुख घोषणाएँ कीं और Operation Sindoor की सफलता पर गर्व जताया… उन्होंने कहा कि इस दीवाली से सरकार जीएसटी सुधार लागू करेगी, जिससे आम लोगों को कर में बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही, पीएम ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की घोषणा की जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की सहायता दी जाएगी. साथ ही अधिक रोजगार सृजन करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. यह योजना लगभग 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी.
आत्मनिर्भर भारत की ताकत
पीएम मोदी ने अपने भाषण में Operation Sindoor पर विशेष जोर दिया… उन्होंने कहा, “मुझे आज लाल किले से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सलाम करने का अवसर मिला है. हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी”. उन्होंने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में सीमा पार से आए आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार का जिक्र किया, जिसमें धर्म के आधार पर लोगों की हत्या की गई थी. मोदी ने कहा, “पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा था. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है. हमारी सेना ने सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया. पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं”. उन्होंने भारत की आत्मनिर्भर सैन्य ताकत का उल्लेख करते हुए कहा कि दुश्मन को पता भी नहीं चला कि कौन सा हथियार उन्हें खत्म कर रहा था.
आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद और न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा… उन्होंने कहा, “हमने न्यू नॉर्मल स्थापित किया है. आतंकियों और उनके पोषकों को हम अलग-अलग नहीं मानेंगे. भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर धमकियों को हम सहन नहीं करेंगे”. उन्होंने सेना को खुली छूट देने की बात दोहराई और कहा कि भविष्य में भी दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. दुश्मन देश Pakistan को करारी लताड़ लगाते हुए पीएम ने कहा अब “खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे,” ये बात उन्होंने एक बार फिर से जोर देकर कही.
पीएम का संबोधन दुश्मन को चुनौती?
PM Narendra Modi का 103 मिनट का ये संबोधन न केवल भारत के दुश्मनों को चुनौती देता है बल्कि देश की सैन्य और आर्थिक ताकत को दर्शाता है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को भी रेखांकित करता है… जीएसटी सुधार और रोजगार योजना जैसे कदम देश के विकास और युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण हैं. एक बार फिर आप सभी को Happy Independence Day.

 
         
         
        