BCCI's post on X
Ind Vs Sa T20 Series: कटक के बाद, मोहाली में खेल होने वाला है !
Ind Vs Sa: कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब अगला मुकाबला 11 दिसंबर को मोहाली के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
मोहाली के नए मुल्लांपुर के स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मैच खास होने वाला है क्योंकि—
✔ ये पहला इंटरनेशनल T20 मैच होगा
✔ टीम इंडिया पिछली जीत की लय बनाए रखने उतरेगी
✔ प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव की संभावना नहीं
हालांकि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय जरूर है। गेंदबाज़ी में बदलाव की संभावना बेहद कम है। भारत की कोशिश होगी कि दूसरे टी20 में भी जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली जाए।
Ind Vs Sa: कटक मैच का रोमांच
टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया, मिडिल ऑर्डर ने संभाली पारी
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, और शुरुआती 10 ओवरों में भारतीय टॉप ऑर्डर को हिला कर बढ़त भी हासिल कर ली।
- अभिषेक शर्मा — 17 रन
- शुभमन गिल — 4 रन
- सूर्यकुमार यादव — 12 रन
तीनों को अफ्रीकी गेंदबाजों ने जल्दी पवेलियन भेज दिया और भारत की रनगति पर ब्रेक लगा दिया।

इसके बाद मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभाला—
- तिलक वर्मा — 26 रन
- अक्षर पटेल — 23 रन
- शिवम दुबे — 11 रन
लेकिन असली धमाका किया हार्दिक पांड्या ने, जिन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन ठोक दिए। जितेश शर्मा भी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी नगीड़ी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे—3 विकेट।
Ind Vs Sa: साउथ अफ्रीका की पारी बिखरी — भारत की गेंदबाज़ी का जलवा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर क्विंटन डिकॉक बिना खाता खोले आउट हुए और फिर पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई।
- पूरी टीम — 3 ओवर में 74 रन पर ऑलआउट
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया—
- बुमराह — 2 विकेट
- अर्शदीप — 2 विकेट
- अक्षर पटेल — 2 विकेट
- वरुण चक्रवर्ती — 2 विकेट
- हार्दिक पांड्या — 1 विकेट
- शिवम दुबे — 1 विकेट
हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Pakistan में फिर से तनाव, Imran Khan की बहनों का धरना, PTI पर बैन की तैयारी !
