 
                  Ind Vs Pak: फिर से बवाल काटेगा Pakistan ?
Ind Vs Pak Update
Ind Vs Pak : एशिया कप 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और अब क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर-4 मुकाबले पर टिकी हुई हैं। यह हाई-वोल्टेज मैच 21 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
Ind Vs Pak: एंडी पायक्रॉफ्ट फिर बने रेफरी
सूत्रों के मुताबिक इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी होंगे। पायक्रॉफ्ट इससे पहले भारत-पाकिस्तान के ग्रुप मैच और पाकिस्तान-यूएई मुकाबले में भी रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं। उनके अनुभव की बात करें तो अब तक उन्होंने 103 टेस्ट, 248 वनडे और 185 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रेफरी की जिम्मेदारी निभाई है।
PCB की शिकायत और विवाद
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कुछ दिन पहले आईसीसी से एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। आरोप लगाया गया था कि पायक्रॉफ्ट ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी खिलाड़ी आगा सलमान को हैंडशेक न करने की सलाह दी थी। इसी घटना से नाराज होकर पाकिस्तानी टीम ने अवॉर्ड सेरेमनी का बहिष्कार कर दिया था और यहां तक कि टूर्नामेंट से हटने की धमकी भी दी थी। इसके चलते यूएई के खिलाफ मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था। हालांकि आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने PCB की मांग को नामंजूर कर दिया था।
भारत अजेय, पाकिस्तान दबाव में
भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराकर ग्रुप-ए में क्लीन स्वीप किया। आखिरी मैच में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया था।
वहीं, पाकिस्तानी टीम ने भी सुपर-4 में जगह बना ली है, लेकिन भारत के खिलाफ उसे पहले ही 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में टीम दबाव में होगी।

रेफरी को लेकर नई टकराहट?
अब जबकि सुपर-4 का यह अहम मुकाबला उसी दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पिछली बार विवाद हुआ था, तो अंदेशा जताया जा रहा है कि पाकिस्तान फिर से रेफरी को लेकर बवाल कर सकता है। हालांकि आईसीसी ने एंडी पायक्रॉफ्ट को फिर से जिम्मेदारी देकर साफ कर दिया है कि मैच रेफरी की भूमिका सर्वोच्च है और बाहरी दबाव से खेल प्रभावित नहीं होगा।
21 सितंबर का यह मुकाबला सिर्फ खिलाड़ियों के प्रदर्शन का ही नहीं बल्कि मानसिक मजबूती का भी इम्तिहान होगा। दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि मैदान पर असली जंग बल्ले और गेंद से ही देखने को मिले।

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/lYPnz