BCCI Women की X पर पोस्ट
IND vs PAK Highlights: भारत की बेटियों ने फिर रचा इतिहास, पाकिस्तान को 12वीं बार हराया
IND vs PAK News
IND vs PAK मुकाबले में एक बार फिर भारत की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को शिकस्त दी। ये मैच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के अंतर्गत 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने 88 रनों की दमदार जीत दर्ज की।
IND vs PAK: भारत की पारी क्या था खास ?
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 247 रन बनाए। ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने टीम को ठोस शुरुआत दी। स्मृति ने 23 और प्रतीका ने 31 रनों का योगदान दिया।
मध्यक्रम में हरलीन देओल (46 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (32 रन) ने चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता दी। इसके बाद दीप्ति शर्मा (25 रन) और स्नेह राणा (20 रन) ने उपयोगी साझेदारी करते हुए स्कोर को 200 के पार पहुँचाया।

पारी के अंतिम ओवर्स में विकेटकीपर ऋचा घोष ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। पाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके।
IND vs PAK: पाकिस्तान की लड़खड़ाती बल्लेबाज़ी
248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 6 रनों पर मुनीबा अली रन आउट हो गईं। इसके बाद सदफ शमास (6) और आलिया रियाज (2) भी सस्ते में पवेलियन लौट गईं।
हालाँकि, सिदरा अमीन ने अकेले संघर्ष करते हुए शानदार 81 रन बनाए। ये भारत के खिलाफ किसी भी पाकिस्तानी महिला बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवरों में केवल 159 रन पर सिमट गई।
गेंदबाज़ी में भारत की बेटियां छाईं
भारत की ओर से तेज गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 3 विकेट और स्नेह राणा ने 2 विकेट लिए।

पाकिस्तान पर लगातार 12वीं जीत
IND vs PAK महिला वनडे मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को लगातार 12वीं बार हराया है। अब तक पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक भी वनडे जीतने में नाकाम रहा है। ये जीत न केवल टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रही, बल्कि वर्ल्ड कप 2025 में भारत की स्थिति को और मजबूत कर गई।
अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से
इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को डीएलएस नियम के तहत 59 रनों से हराया था। अब अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा।
IND vs PAK मुकाबले में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने न सिर्फ पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी, बल्कि ये साबित कर दिया कि वो इस वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदारों में से एक है। शानदार बल्लेबाज़ी, सटीक गेंदबाज़ी और टीमवर्क की बदौलत भारत की ये जीत महिला क्रिकेट इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ती है।

https://shorturl.fm/VjZLg