Asia Cup Final: IND Vs PAK मैच ये गलतियां, Team India को दे सकती हैं झटका
Asia Cup 2025: IND Vs PAK Update
एशिया कप 2025 का महामुकाबला अब आखिरी पड़ाव पर है। रविवार को भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak) फाइनल में आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी 6 मैच जीत चुकी है और पाकिस्तान को दो बार मात दी है। लेकिन फाइनल मुकाबला अलग दबाव वाला होता है और यहां छोटी-सी गलती भी हार का कारण बन सकती है। आइए जानते हैं वो 5 कमजोरियां जिनसे भारत को फाइनल में बचना होगा।
-
जसप्रीत बुमराह का लय में रहना जरूरी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुरुआती मैचों में प्रभावी दिखे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले में वो 4 ओवर में 45 रन खर्च कर बैठे और कोई विकेट नहीं ले सके। फाइनल जैसे हाई-प्रेशर मैच में बुमराह की धारदार गेंदबाजी भारत के लिए अहम होगी।
-
फील्डिंग में सुधार
अब तक एशिया कप में भारत ने 12 कैच छोड़े हैं, जो टूर्नामेंट की सभी टीमों से ज्यादा है। वहीं पाकिस्तान ने केवल 3 कैच छोड़े हैं। फाइनल में फील्डिंग की ये कमजोरी भारत पर भारी पड़ सकती है, इसलिए खिलाड़ियों को अतिरिक्त सतर्क रहना होगा।

-
सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म
सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद उनका बल्ला शांत रहा। बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ भी वह जल्दी आउट हो गए। अगर सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट होते हैं, तो मध्यक्रम में सूर्या का चलना जरूरी होगा।

-
मिडिल ऑर्डर की कमजोर कड़ी
अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे अभी तक बल्लेबाजी में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। फाइनल जैसे मैच में अगर शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए तो टीम को मजबूत मध्यक्रम की जरूरत होगी। ऐसे में इन खिलाड़ियों का जिम्मेदारी निभाना बेहद जरूरी होगा।
- अभिषेक-गिल पर ज्यादा निर्भरता
भारत की बल्लेबाजी फिलहाल काफी हद तक अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पर टिकी है। दोनों ने शानदार फॉर्म दिखाया है और टीम को तेज शुरुआत दी है। लेकिन फाइनल में केवल इन दोनों पर भरोसा करना जोखिम भरा हो सकता है। मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे।
Ind Vs Pak फाइनल के कुछ पुराने नतीजे
- 1985 (मेलबर्न) – भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
- 1986 (शारजाह) – पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीत हासिल की
- 1994 (शारजाह) – पाकिस्तान 39 रन से जीता
- 2007 (जोहानिसबर्ग) – भारत ने टी20 विश्व कप फाइनल 5 रन से जीता
- 2017 (ओवल) – पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 180 रन से जीता
Asia Cup में अजेय Team India
टीम इंडिया इस एशिया कप में अब तक अजेय रही है और उसका आत्मविश्वास चरम पर है। लेकिन फाइनल में पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए बुमराह की गेंदबाजी, फील्डिंग में सुधार और मध्यक्रम की मजबूती बेहद जरूरी होगी। अगर भारत इन गलतियों से बच गया तो तीसरी बार पाकिस्तान को हराकर एशिया का ताज अपने नाम करने का सपना पूरा कर सकता है।
