 
                                                      
                                                Image Credits to BCCI
Ind vs Eng Test: Team India की शानदार बल्लेबाजी, फिर भी दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
Ind vs Eng Test News Update
लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड(Headingley Cricket Ground) पर भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 20 जून से शुरू हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक जड़कर भारत को मजबूत शुरुआत दी, जबकि दूसरे दिन ऋषभ पंत ने छक्के के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
तीन शतक फिर भी 471 पर सिमटी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में तीन बल्लेबाजों- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत शानदार प्रदर्शन किया। ये एक ख़ास बात थी जब इंग्लैंड की धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ भारत के तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 101 रनों की पारी में 1 छक्का और 16 चौके लगाए, जबकि शुभमन गिल ने 147 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 19 चौके शामिल थे। ऋषभ पंत ने आक्रामक अंदाज में 6 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 134 रन बनाए। गिल और पंत ने चौथे विकेट के लिए 209 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसने भारत को 430/3 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

हालांकि, इसके बाद मौसम ने खेल बिगाड़ दिया। बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी के कारण गेंद स्विंग होने लगी, जिसका फायदा इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने उठाया। जोश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट लिए, जबकि ब्रायडन कार्स को 1 विकेट मिला। शोएब बशीर ने गिल को कैच आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। इसके बाद पूरी टीम 471 रनों पर सिमट गई।
Ind vs Eng मैच में बना डरावना रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने एक पारी में बल्लेबाज़ों की तीन शतकीय पारियों के बावजूद सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड बना डाला है, पहले एक पारी में तीन शतकों के बाद सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पहले दक्षिण अफ्रीका के नाम था, जिसने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 475 रन बनाए थे। अब ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज हो गया है, जो 471 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के आखिरी 7 विकेट महज 41 रन के अंदर गिर गए और टीम इंडिया 471 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी: बुमराह का कमाल, पोप का शतक
471 रनों के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में जैक क्राउली को 4 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने 122 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। डकेट 62 रन बनाकर बुमराह का दूसरा शिकार बने। पोप ने शानदार शतक लगाया और जो रूट के साथ साझेदारी की। हालांकि, दिन का खेल खत्म होने से पहले बुमराह ने रूट (28) को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। दिन के अंत में इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए, और भारत अभी 262 रनों से आगे है।
मैच का रोमांच बरकरार
भारत के लिए यशस्वी, गिल और पंत की शतकीय पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन अंतिम 7 विकेटों का जल्दी गिरना चिंता का विषय रहा। दूसरी ओर, बुमराह की शानदार गेंदबाजी और पोप का शतक इस टेस्ट को रोमांचक बनाए हुए हैं। तीसरे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।

 
         
         
        