 
                  Shubman Gill ने रचा इतिहास: टेस्ट क्रिकेट में कर डाला बड़ा कारनामा
Shubman Gill News Update
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इतिहास रच दिया है. गिल ने शानदार 269 रनों की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान के रूप में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस पारी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के 254* रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो कोहली ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में बनाया था.
25 वर्षीय शुभमन गिल ने इस पारी में न केवल कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि कई अन्य कीर्तिमान भी स्थापित किए. वो इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने. इसके साथ ही, वो SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में दोहरा शतक बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बन गए. उनकी ये पारी 387 गेंदों में 269 रन बनाकर समाप्त हुई, जिसमें उन्होंने धैर्य और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाया.
Shubman Gill की शानदार बल्लेबाजी
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन गिल ने नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी, जिसने भारत को 310/5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. दूसरे दिन उन्होंने अपनी पारी को और आगे बढ़ाया, जिसमें उन्होंने 222 रन बनाकर सुनील गावस्कर के 1979 में द ओवल में बनाए गए 221 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. ये इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है. गिल की इस पारी में 269 रन शामिल थे, जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी कप्तान द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

ऐतिहासिक उपलब्धियां
शुभमन गिल की इस पारी ने उन्हें कई दिग्गजों की श्रेणी में ला खड़ा किया. वो टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले छठे भारतीय कप्तान बने, जिनमें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, एमएस धोनी और मंसूर अली खान पटौदी शामिल हैं. कोहली ने अपने करियर में सात दोहरे शतक बनाए हैं, इसके अलावा, वो इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने, जिनमें राहुल द्रविड़ (217, 2002) और सुनील गावस्कर (221, 1979) शामिल हैं.
कप्तानी में स्वर्णिम शुरुआत
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी. अपनी कप्तानी के पहले ही टेस्ट में लीड्स में 147 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद, गिल ने एजबेस्टन में इस दोहरे शतक के साथ अपनी नेतृत्व क्षमता को और साबित किया. उनकी ये पारी न केवल उनके बल्लेबाजी कौशल को दर्शाती है, बल्कि दबाव में शांत रहने और टीम को मजबूत स्थिति में ले जाने की उनकी क्षमता को भी उजागर करती है.
क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया
गिल की इस ऐतिहासिक पारी की तारीफ पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने उनकी तारीफ में कहा, “शुभमन ने बड़े मंच पर इसे इतना आसान बना दिया. जब इरादा स्पष्ट हो, तो कोई नहीं रोक सकता.” वहीं, सचिन तेंदुलकर और आर अश्विन ने भी गिल की बल्लेबाजी और नेतृत्व की सराहना की. शुभमन गिल की ये पारी न केवल उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल रिकॉर्ड बुक में उनका नाम दर्ज किया, बल्कि ये भी साबित किया कि वो भारतीय क्रिकेट के भविष्य के एक बड़े सितारे हैं.

 
         
         
         
         
        