 
                                                      
                                                Image Credits to BCCI
Ind vs Eng First Test : Sai Sudarshan का डेब्यू, Karun Nair, Shardul Thakur की वापसी
Ind vs Eng Test Update
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज (Ind vs Eng Test Series) का पहला मुकाबला LEEDS के हेडिंग्ले (Headingley) क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो चुका है। बतौर कप्तान अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल को बड़ा झटका लगा है, शुभमन गिल बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट मैच में टॉस हार गए हैं। मेजबान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू
इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिला है। 23 वर्षीय सुदर्शन भारत के 317वें टेस्ट खिलाड़ी बने हैं। उन्हें पूर्व भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट कैप सौंपी, जो इस समय इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे हैं। सुदर्शन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मैचों में 54.21 की औसत से 759 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। सुदर्शन इस टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी
भारतीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर की 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले नायर को इसके बाद सीमित मौके मिले थे। उनकी वापसी ने प्रशंसकों में उत्साह जगाया है। वहीं, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। इस बार उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी पर प्राथमिकता दी गई है।
टॉस हारकर क्या बोले शुभमन ?
टॉस हारने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। पहला सत्र थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन बाद में बल्लेबाजी के लिए पिच बेहतर होगी। सूरज निकल चुका है, जो बल्लेबाजी के लिए अच्छी परिस्थितियां बनाएगा। हमारी तैयारी शानदार रही है। हमने बेकेनहैम में अभ्यास मैच खेला, और सभी खिलाड़ी अच्छी लय में हैं। साई सुदर्शन का डेब्यू हो रहा है, और करुण नायर की भी वापसी हुई है।“
दोनों टीमों की प्लेइंग-11भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
Ind vs Eng Test पर सबकी नज़र !
ये टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए कई मायनों में खास है। साई सुदर्शन के डेब्यू और करुण नायर की वापसी ने उत्साह बढ़ाया है, जबकि शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत पर सभी की नजरें हैं। पिच की शुरुआती चुनौतियों के बावजूद, भारतीय बल्लेबाजों से मजबूत शुरुआत की उम्मीद है। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए रोमांचक होने का वादा करती है।

 
         
         
         
         
        