 
                  Ind vs Eng Lord’s Test: लॉर्ड्स की पिच पर मचेगा धमाल, पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 251/4
Ind vs Eng Lord’s Test Update
Ind vs Eng Lord’s Test: लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले पिच ने सबको हैरान कर दिया. दो दिन पहले तक पिच हरी-भरी थी, जिससे तेज गेंदबाजों के दबदबे की उम्मीद थी, लेकिन अब इसका रंग-रूप पूरी तरह बदल चुका है. सूखी और संतुलित दिख रही ये पिच अब बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बन गई है, और ऐसा लग रहा है कि इस टेस्ट में रनों की बारिश होगी. लेकिन पहले दिन का खेल औसत रहा है इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं, टीम इंडिया की ओर से दो विकेट नीतीश कुमार रेड्डी को मिले हैं, जबकि एक विकेट बुमराह और एक विकेट रविंद्र जडेजा ने झटका है.
पिच ने मचाया बवाल
मैच से पहले लॉर्ड्स की पिच की तस्वीरें सामने आईं, जिनमें घास का नामोनिशान नहीं था. पहले अनुमान था कि एजबेस्टन में मिली हार के बाद इंग्लैंड ग्रीन-टॉप पिच तैयार करेगा, ताकि उनके तेज गेंदबाजों को फायदा हो. लेकिन 9 जुलाई की शाम तक पिच पर दिख रही घास को रातों-रात हटा दिया गया. अब ये पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रही है, जिसमें स्पिनरों को भी मदद मिलने की संभावना है. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिससे साफ है कि मेजबान टीम इस पिच का फायदा उठाना चाहती है.
शुभमन गिल का कन्फ्यूजन
भारतीय कप्तान शुभमन गिल पिच को देखकर असमंजस में नजर आए. उन्होंने कहा, “सुबह टॉस को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन था. शायद पहले गेंदबाजी करना बेहतर होता, क्योंकि पहला सेशन पिच में कुछ हरकत दिखा सकता है.” हालांकि, गिल ने अपनी गेंदबाजी इकाई पर भरोसा जताया और कहा कि पिछले टेस्ट में मुश्किल पिच पर 20 विकेट लेने का जज्बा इस बार भी टीम को प्रेरित करेगा.

पिच की स्थिति
पिच रिपोर्ट में पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन ने बताया कि पिच पर थोड़ी घास बची है, लेकिन इसे काफी हद तक कम कर दिया गया है. उन्होंने कहा, “पिच में गति और उछाल है, जिससे तेज गेंदबाजों को शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी. लॉर्ड्स की ढलान भी गेंदबाजों के लिए अहम भूमिका निभाएगी.” ये पिच न केवल बल्लेबाजों, बल्कि गेंदबाजों के लिए भी संतुलित अवसर प्रदान करती दिख रही है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत ने इस मुकाबले के लिए एक बदलाव किया है. जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जिन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली है. भारतीय टीम इस प्रकार है: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
क्या होगा इस टेस्ट का भविष्य?
लॉर्ड्स की पिच के इस अप्रत्याशित बदलाव ने दोनों टीमों के सामने नई चुनौतियां पेश की हैं. भारत की मजबूत गेंदबाजी इकाई, खासकर बुमराह, सिराज और आकाश दीप की तिकड़ी, इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. दूसरी ओर, इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर की वापसी और क्रिस वोक्स की अनुभवी गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती होगी. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, और ये टेस्ट दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.लॉर्ड्स के इस रोमांचक मुकाबले में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब इस ऐतिहासिक मैदान पर टिकी हैं, जहां रनों और विकेटों का रोमांच इंतजार कर रहा है.

 
         
         
        