 
                  Ind Vs Eng: Team India का एक और खिलाड़ी चोटिल, बढ़ गई मुश्किल
Ind Vs Eng News
Ind Vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में 23 जुलाई 2025 से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को दो बड़े झटके लगे हैं. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नीतीश भारत लौट जाएंगे और उनकी रिकवरी के लिए बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी देखरेख करेगी.
नीतीश रेड्डी की चोट और प्रदर्शन
नीतीश कुमार रेड्डी ने इस सीरीज में पिछले दो टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था. लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट किया था और दूसरी पारी में भी ज़ैक क्रॉली का विकेट लिया. हालांकि, बर्मिंघम टेस्ट में उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत फीका रहा, जहां उन्होंने केवल 2 रन बनाए और 6 ओवर में कोई विकेट नहीं ले सके. जिम में ट्रेनिंग के दौरान लगी घुटने की चोट ने अब उनके इंग्लैंड दौरे को समय से पहले खत्म कर दिया है. स्कैन में उनके लिगामेंट में क्षति की पुष्टि हुई है, जिसके चलते वह अब शेष दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
अर्शदीप सिंह भी चौथे टेस्ट से बाहर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जो अभी तक इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं, को बेकेनहैम में नेट्स सेशन के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लगी. इस चोट के कारण उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होना पड़ा है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है. अर्शदीप ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी शुरुआत के लिए प्रशंसकों को और इंतजार करना होगा.

अंशुल कम्बोज को मिला मौका
इन चोटों के बाद बीसीसीआई ने हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को भारतीय टीम में शामिल किया है. कम्बोज मैनचेस्टर में टीम के साथ जुड़ चुके हैं. 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 22.88 की औसत से 79 विकेट लेने वाले कम्बोज ने बल्ले से भी 486 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 8 मैचों में 21.50 की औसत से 8 विकेट लिए थे. उनकी मौजूदगी से भारतीय टीम को तेज गेंदबाजी में गहराई मिलने की उम्मीद है.
टीम इंडिया की चुनौतियां
भारत इस समय पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. लॉर्ड्स में 22 रनों की करीबी हार के बाद मैनचेस्टर टेस्ट में वापसी करना शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के लिए बेहद जरूरी है. नीतीश और अर्शदीप की अनुपस्थिति के साथ-साथ तेज गेंदबाज आकाश दीप की फिटनेस पर भी संदेह बना हुआ है, जिससे टीम प्रबंधन के सामने सही एकादश चुनने की चुनौती है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख गेंदबाजों पर अब अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी.
सीरीज में वापसी की दरकार
मैनचेस्टर टेस्ट के बाद सीरीज का अंतिम टेस्ट द ओवल में खेला जाएगा. भारत को सीरीज बराबर करने या जीतने के लिए इन दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा. नीतीश और अर्शदीप की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. प्रशंसकों को उम्मीद है कि शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इन चुनौतियों से पार पाकर सीरीज में मजबूत वापसी करेगी. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये समय चुनौतीपूर्ण है, लेकिन ये युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर भी है. अंशुल कम्बोज जैसे नए चेहरों के आने से टीम को नई ऊर्जा मिल सकती है. मैनचेस्टर टेस्ट में भारत का प्रदर्शन सीरीज के नतीजे को तय करने में अहम भूमिका निभाएगा.

 
         
         
        