BCCI की X पर पोस्ट
Ind Vs Aus: टॉप ऑर्डर फ्लॉप, तैयारी अधूरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया?
Ind Vs Aus Odi Series Update
Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत भारतीय टीम के लिए बेहद निराशाजनक रही। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ये मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा, जिसके बाद डकवर्थ-लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 29 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।
टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप
इस हार की सबसे बड़ी वजह भारतीय बल्लेबाजी क्रम की नाकामी रही। टीम ने सिर्फ 50 रन के भीतर अपने चार प्रमुख विकेट गंवा दिए। विराट कोहली बिना खाता खोले लौटे, जबकि रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बना सके। शुभमन गिल (10 रन) और श्रेयस अय्यर (11 रन) भी टिककर नहीं खेल पाए। शुरुआती झटकों का दबाव बाकी बल्लेबाजों पर साफ दिखाई दिया।
केएल राहुल और अक्षर पटेल की कोशिश, लेकिन नाकाफी
जब टीम संकट में थी, तब केएल राहुल और अक्षर पटेल ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन पहले ही बहुत नुकसान हो चुका था। भारत एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा नहीं कर सका, जिससे गेंदबाजों के पास बचाव के लिए पर्याप्त रन नहीं थे।

अभ्यास की कमी बनी बड़ी वजह
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी लंबे अंतराल के बाद मैदान पर लौटे, और सीधे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उतरने का फैसला शायद टीम को महंगा पड़ा। दोनों ने किसी अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया था, और ये साफ दिखा कि वे लय में नहीं थे। साथ ही, भारतीय टीम महज तीन दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची, जिससे पिच और मौसम जैसी स्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने का समय नहीं मिला।
बाउंसी पिच और ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक ने किया परेशान
पर्थ की पिच हमेशा से ही अपनी गति और उछाल के लिए जानी जाती है, और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन एलिस ने इसका पूरा फायदा उठाया। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंदों से खूब परेशान किया।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
ये ख़बर भी पढ़िए !
Rohit Sharma-Virat Kohli के ODI World Cup खेलने पर Gautam Gambhir का बड़ा ऐलान !
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
टॉस और बारिश का असर
मुकाबले में बारिश रुक-रुक कर खेल में बाधा बनती रही, जिससे बल्लेबाजों की लय टूटती रही। वहीं, टॉस ने भी अहम भूमिका निभाई। बारिश से प्रभावित मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को लाभ मिलता है, और ऑस्ट्रेलिया ने इस मौके को भुनाया।
बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी में भी दिखी कमजोरी
भारतीय गेंदबाजी में भी धार की कमी नजर आई। ट्रेविस हेड का विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन मिचेल मार्श, जोश फिलिप और मैथ्यू रेनशॉ ने सहजता से बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। भारत को यदि मार्श का विकेट समय पर मिल जाता, तो मुकाबले की दिशा कुछ और हो सकती थी।
Ind Vs Aus: अगले मैच में जीत ज़रूरी
भारतीय टीम की हार की कई वजहें रहीं – अभ्यास की कमी, शीर्ष क्रम की नाकामी, पिच की स्थिति से अनजान होना, और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सटीक रणनीति। अब टीम इंडिया को अगले मुकाबले में अपनी रणनीति पर गंभीरता से काम करना होगा, क्योंकि सीरीज में वापसी के लिए अब कोई चूक की गुंजाइश नहीं है। अगला मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जो टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा हो सकता है।
ये ख़बर भी पढ़िए
700 करोड़ कमाने के बाद अब Kantara Chapter 1 को Diwali से पहले कौन सा बड़ा झटका लगा है ?

https://shorturl.fm/rsSnH