Adelaide में फेल हुए Virat Kohli: करियर में पहली बार लगातार दो ‘डक’ पर आउट!
भारतीय क्रिकेट के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक के बाद से कोहली लगातार दो मैचों में अपना खाता तक नहीं खोल पाए हैं। ये उनके शानदार करियर में पहली बार हुआ है कि वह लगातार दो पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं।
Adelaide Oval में छाया सन्नाटा
23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से फैन्स को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कोहली मात्र सातवें ओवर में ही पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की अंदर स्विंग होती गेंद ने कोहली को पूरी तरह चकमा दे दिया। गेंद बल्ले से लगने से पहले ही उनके पैड पर जा लगी और अंपायर सैम नोगाज्स्की ने बिना झिझक उंगली उठा दी।
कोहली ने रिव्यू नहीं लिया क्योंकि बॉल ट्रैकर के मुताबिक गेंद सीधी मिडिल स्टंप पर जा रही थी। जैसे ही अंपायर ने आउट दिया, एडिलेड ओवल में सन्नाटा पसर गया। दर्शक स्तब्ध थे, जबकि कोहली सिर झुकाकर मैदान से लौट गए।

लगातार दो ‘डक’ — करियर में पहली बार
इससे पहले पर्थ वनडे में भी कोहली बिना रन बनाए आउट हुए थे, जब मिचेल स्टार्क ने उन्हें ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर फंसाया था। अब एडिलेड में भी उनका खाता नहीं खुला। यह पहली बार है जब विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो पारियों में ‘डक’ (0 रन) पर आउट हुए हैं।
एडिलेड पर Virat Kohli का सुनहरा इतिहास भी धूमिल
एडिलेड ओवल विराट कोहली का पसंदीदा मैदान माना जाता रहा है। इस मैदान पर उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 13 मैचों में 975 रन बनाए हैं, औसत 60.93 रहा है। इसके अलावा उनके नाम यहां 5 शतक भी दर्ज हैं।
वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो कोहली ने एडिलेड में 5 मैचों में 244 रन बनाए हैं, औसत लगभग 48 का रहा है और दो बार यहां शतक जड़ा है।
लेकिन इस बार परिस्थितियां अलग थीं—जहां कभी दर्शक “कोहली… कोहली…” के नारे लगाते थे, वहीं अब निराशा और सन्नाटा पसरा दिखा।
क्या ये ऑस्ट्रेलिया में Virat Kohli की आखिरी सीरीज है?
क्रिकेट जगत में चर्चाएं हैं कि यह ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का आखिरी दौरा हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो एडिलेड में उनका यह शून्य स्कोर वाला प्रदर्शन फैन्स के लिए भावनात्मक झटका साबित हुआ है।
विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज के लिए लगातार दो ‘डक’ किसी भी मायने में सामान्य नहीं हैं। यह फेज भले ही मुश्किल हो, लेकिन कोहली के करियर ने बार-बार साबित किया है कि वह हर गिरावट के बाद और मजबूत होकर वापसी करते हैं। अब सभी निगाहें सीरीज के तीसरे वनडे पर हैं—क्या किंग कोहली एक बार फिर अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाजी करेंगे? यही सवाल करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के मन में है।
Asia Cup Trophy Controversy: BCCI का Masterplan तैयार, Mohsin Naqvi पर गिर सकती है गाज !
