IND Vs Aus: MCG में अभिषेक शर्मा की शानदार पारी बेकार, भारत की 4 विकेट से हार
IND Vs Aus MCG T20 Update
मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया — भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs Aus)के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर शुक्रवार (31 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पूरी तरह संघर्ष करते नजर आए।
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 125 रन पर ढेर हो गई। पूरी टीम 18.4 ओवर में सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ये लक्ष्य 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया और पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
💥 MCG T20 में अभिषेक शर्मा ने दिखाया दम, बाकी रहे फ्लॉप
पूरी भारतीय पारी में अगर किसी ने बल्लेबाजी से प्रभावित किया, तो वो थे युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा। उन्होंने 37 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की छठी फिफ्टी रही।

अभिषेक के अलावा सिर्फ हर्षित राणा (35 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। बाकी 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, जो टीम के खराब प्रदर्शन को साफ दिखाता है। अक्षर पटेल तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे, जिन्होंने मात्र 7 रन बनाए।
IND Vs Aus: गौतम गंभीर का “Experiment” हुआ फेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में कुछ प्रयोग किए, जो उलटे पड़ गए।
पहला झटका तब लगा जब शुभमन गिल के आउट होने के बाद संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर भेजा गया। ये फैसला गलत साबित हुआ — संजू केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए।
आम तौर पर सूर्यकुमार यादव इस पोज़िशन पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन इस बार उन्हें नीचे भेजा गया।

इसके अलावा शिवम दुबे को भी निचले क्रम में उतारने का निर्णय चौंकाने वाला रहा। हर्षित राणा सातवें नंबर पर आए, जबकि शिवम आठवें नंबर पर।
हर्षित ने जरूर 35 रन बनाए, लेकिन धीमी गति से रन बनाए और दबाव में विकेट गंवा बैठे।
ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने रनचेज को एकतरफा बना दिया।
ट्रेविस हेड (28 रन, 15 गेंद) और मिचेल मार्श (46 रन, 26 गेंद) ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की।
इन दोनों की तेज़ पारियों ने भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके, लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला।
टूटी टीम इंडिया की विनिंग स्ट्रीक
मेलबर्न में मिली इस हार के साथ ही भारत की 10 मैचों की अपराजित टी20 स्ट्रीक भी खत्म हो गई।
भारत ने पिछले 10 में से 9 मैच जीते थे और एक मैच बेनतीजा रहा था।
ये 2008 के बाद MCG में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली हार भी है।
सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा, जहां भारत सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगा।
मेलबर्न टी20 में भारतीय टीम की रणनीति और बल्लेबाजी दोनों ही कमजोर साबित हुए।
अभिषेक शर्मा की शानदार पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को अब अगले मैच के लिए टीम संयोजन पर दोबारा विचार करना होगा।
