ICC Cricket World Cup की X पोस्ट
IND Vs AUS : सेमीफाइनल पर मंडरा रहा संकट! बारिश बन सकती है भारत के सपनों की दुश्मन
IND Vs AUS Update
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अपने रोमांचक चरण में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाना है। हालांकि, क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है — क्योंकि इस बड़े मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
🔹 मौसम बना चिंता की वजह
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण क्षेत्र के दक्षिण भाग में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले 48 से 72 घंटों तक तेज हवाओं और बारिश की संभावना है।

नवी मुंबई में 30 अक्टूबर को दोपहर के समय 69% बारिश की संभावना जताई गई है और लगभग 3.8 मिमी वर्षा का अनुमान है।
ऐसे में ये सेमीफाइनल मैच प्रभावित हो सकता है या फिर रद्द भी होना पड़ सकता है।
🔹 रिजर्व डे भी नहीं देगा राहत?
आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे (Reserve Day) रखा है।
यानी अगर 30 अक्टूबर को मैच पूरा नहीं हो पाया, तो 31 अक्टूबर को खेल जारी रखा जा सकता है।
लेकिन चिंता की बात ये है कि 31 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
अगर रिजर्व डे पर भी खेल संभव नहीं हो पाया, तो मैच रद्द घोषित कर दिया जाएगा।
🔹 IND Vs AUS: किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?
अगर बारिश की वजह से मैच नहीं खेला जा सका, तो फाइनल में पहुंचने का फैसला पॉइंट्स टेबल के आधार पर किया जाएगा।
अब तक के आंकड़ों के मुताबिक —
- ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 13 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
- भारतीय महिला टीम 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
इस स्थिति में अगर मुकाबला नहीं हो पाता, तो ऑस्ट्रेलिया सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, जबकि भारत का सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
🔹 टीम इंडिया कर रही है अच्छी प्रदर्शन की तैयारी
बारिश के बावजूद भारतीय टीम ने अभ्यास में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
टीम की कप्तान और कोच दोनों का कहना है कि “अगर मौसम ने साथ दिया, तो भारत ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगा।”
खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं और फैंस भी यही दुआ कर रहे हैं कि पूरा मैच बिना रुकावट के हो सके।
Rohit Sharma का बड़ा ऐलान, कहा- One last time, signing off from Sydney
