 
                  Kashi: PM Modi का Trump के ‘डेड इकोनॉमी‘ तंज पर करारा जवाब
PM Modi News Update
PM Modi ने वाराणसी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वैश्विक आर्थिक मंच पर भारत की बढ़ती ताकत का जिक्र किया. और एक तरीके से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘डेड इकोनॉमी’ वाली टिप्पणी का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है. उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और ‘वोकल फॉर लोकल’ को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया.
PM Modi: देशहित सर्वोपरि है
पीएम मोदी ने कहा, “आज वैश्विक अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं और अस्थिरता से जूझ रही है. ऐसे में हर देश अपने आर्थिक हितों को प्राथमिकता दे रहा है. भारत भी इस दिशा में सजग है. हमारा देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. हमारे किसान, लघु उद्योग, युवाओं का रोजगार और देश का हित हमारे लिए सर्वोपरि है.”

स्वदेशी का तराजू: भारतीय पसीने की ताकत
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि अब भारत में हर खरीदारी का एकमात्र मापदंड होगा- वो सामान जिसमें भारतीय पसीना, कौशल और मेहनत हो. उन्होंने कहा, “हमें वही खरीदना है जो भारत में बना हो, भारतीय हाथों से गढ़ा हो. यही असली स्वदेशी है. त्योहारी सीजन और शादी-विवाह के मौके पर हर भारतीय को ये संकल्प लेना होगा कि हम केवल स्वदेशी सामान खरीदेंगे.”
हर नागरिक बने स्वदेशी का प्रचारक
पीएम मोदी ने स्वदेशी को केवल सरकारी नीति तक सीमित न रखकर इसे हर नागरिक की जिम्मेदारी बताया. उन्होंने कहा, “ये केवल सरकार का काम नहीं है. हर भारतीय को, हर दुकानदार को, हर उपभोक्ता को ये संकल्प लेना होगा कि हम स्वदेशी को प्राथमिकता देंगे. ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ अब केवल नारे नहीं, बल्कि हमारे जीवन का हिस्सा बनना चाहिए. जो देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना चाहता है, उसे संकोच छोड़कर स्वदेशी का प्रचार करना होगा.”
व्यापारियों से अपील: केवल स्वदेशी बेचें
प्रधानमंत्री ने व्यापारियों और उद्योग जगत से विशेष आग्रह करते हुए कहा, “हमारे व्यापारी भाइयों को अब ये सुनिश्चित करना होगा कि उनकी दुकानों पर केवल स्वदेशी सामान ही बिके. यही सच्ची देशसेवा है. हर घर में जब नया सामान आए, तो वो स्वदेशी हो.” उन्होंने ये भी जोड़ा कि वैश्विक व्यापारिक दबाव, रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका की टैरिफ नीतियों के बीच भारत को अपनी आर्थिक नीतियों को और मजबूत करना होगा.

वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती ताकत
पीएम मोदी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब वैश्विक मंच पर रूस-यूक्रेन युद्ध, चीन से आयात पर बहस और अमेरिका की टैरिफ नीतियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ट्रंप की टिप्पणी के जवाब में पीएम ने साफ किया कि भारत न केवल आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी तेजी से कदम बढ़ा रहा है.

विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
इस अवसर पर पीएम मोदी ने वाराणसी में 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही, उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, जिसके तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की गई. उन्होंने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजनों और वयोश्री योजना के लाभार्थियों के लिए सहायक उपकरण भी वितरित किए.
स्वदेशी के संकल्प के साथ आगे बढ़ता भारत
प्रधानमंत्री का ये संदेश न केवल ट्रंप की टिप्पणी का जवाब है, बल्कि भारत के आत्मनिर्भर और मजबूत भविष्य का रोडमैप भी है. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि हर कदम पर स्वदेशी को प्राथमिकता देकर भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने में योगदान दें. ये संकल्प भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और वैश्विक मंच पर उसकी स्थिति को और मजबूत करेगा.

 
         
         
        