 
                  बिजनौर में हिंदू महिला के साथ दुष्कर्म, जबरन धर्म परिवर्तन, किडनी बेचने की कोशिश और हत्या के प्रयास मामले से सनसनी. पांच आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
संवाददाता – नवनीत राजपूत, बिजनौर
Bijnor : UP की Bijnor City से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक शादीशुदा हिंदू महिला का पहले धोखे से जबरन धर्मांतरण कराया गया, फिर निकाह पढ़वाया गया और फिर उसकी किडनी बेचने की साजिश रची गई… पीड़िता हिंदू महिला ने पुलिस को दी तहरीर में गंभीर आरोप लगाए हैं जिनमें दुष्कर्म, जबरन धर्म परिवर्तन, किडनी बेचने की कोशिश और हत्या का प्रयास शामिल हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है.
मामले की पूरी जानकारी.

हिंदू महिला ने बताया कि करीब 10 महीने पहले उसके पति ने उसे बिजनौर के किरतपुर कस्बे में एक कपड़े की दुकान पर काम पर लगवाया था जिसका मालिक तारिक था. कुछ समय बाद तारिक ने पीड़िता और उसके पति के बीच झगड़े करवाए, जिसके बाद उसने पीड़िता को मंडावर क्षेत्र में किराए का कमरा दिलवा दिया. यहीं से धोखे का सिलसिला शुरू हुआ. तारिक ने कथित तौर पर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए और 23 फरवरी 2025 को अपने साथियों के साथ मिलकर उसे नजीबाबाद ले गया. वहां मौलवियों की मौजूदगी में उसका जबरन निकाह तारिक से कराया गया और उसका नाम बदलकर “आयशा” रख दिया गया.
किडनी बेचने की साजिश
पीड़िता का आरोप है कि तारिक और उसके साथियों ने उसे दिल्ली के Apollo Hospital और ऋषिकेश के एक निजी अस्पताल ले जाकर उसकी किडनी बेचने की कोशिश की गई. जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और उसे मंडावर वापस लाया गया. इसके बाद 21 जुलाई 2025 को आरोपियों ने उसे नशा देकर बुरी तरह पीटा और जहर डालकर उसकी हत्या करने की कोशिश की.
पुलिस की अब तक की कार्रवाई

पीड़िता की तहरीर के आधार पर बिजनौर कोतवाली शहर पुलिस ने मुकदमा संख्या 636/25 दर्ज किया है… मामला भारतीय नवीन संहिता (BNS) की धारा 64 (दुष्कर्म), 61(2) (आपराधिक साजिश), 109(1) (हत्या का प्रयास), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (जाति/धर्म के आधार पर अपराध) और 3(5) (सामान्य इरादे से अपराध) के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की धारा 3(1)/5(1) के तहत दर्ज किया गया है. इसके आवाला पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम तारिक, नसरीन, नदीम, अयान, अमन उर्फ सुलेमान हैं. साथ ही पुलिस ने बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है.

 
         
         
        