 
                                                      
                                                Ikra Hassan ADM Misconduct
Ikra Hassan ADM Misconduct विवाद में खादी और अफसरशाही की ठन गई है — सांसद इकरा ने ADM पर बदसलूकी का इल्जाम लगाया, मुद्दा छुटमलपुर के EO-चेयरमैन की गड़बड़ियों से जुड़ा है। अब जांच होगी, गरिमा की लड़ाई सड़क से सचिवालय तक पहुंच गई!
Ikra Hassan ADM Misconduct: खादी और कुर्सी की लड़ाई!
सहारनपुर में खादी और अफरशाही के बीच पुरानी अदावत फिर चिंगारी बनकर फूटी है। कैराना की सांसद Ikra Hassan ने ADM E Santosh Bahadur Singh पर Misconduct का ऐसा इल्जाम जड़ा है कि जिले के गलियारे में खलबली है। किस्सा कुछ यूं है—Ikra छुटमलपुर के EO और चेयरमैन के झमेलों पर बात करने दफ्तर पहुंचीं, लेकिन अफसर साहब ने तो जैसे लोकतंत्र को जेब में रख छोड़ा! न बात सुनी, न सम्मान, उल्टा सांसद को बाहर का रास्ता दिखा दिया! Ikra बोलीं—ये सिर्फ मेरी नहीं, हर उस महिला की तौहीन है जो कुर्सी से सवाल पूछती है।
Ikra Hassan ADM Misconduct: अफसरशाही का अहंकार?
कहते हैं अफसरशाही को अगर जरा भी ‘पॉवर’ चख गई तो फिर खादी भी बौनी लगने लगती है। Ikra Hassan ADM Misconduct केस में भी कुछ वैसा ही दिखा। सांसद का आरोप है कि Santosh Bahadur Singh ने उनकी बात तो छोड़िए, उन्हें दफ्तर से निकल जाने को कह दिया—वो भी ऐसे लहजे में जिसे इकरा ने ‘महिला गरिमा पर सीधा हमला’ बताया। सोचिए! एक निर्वाचित सांसद से ऐसा सलूक? अब ADM साहब कह रहे हैं, ‘बिलकुल झूठ!’—लेकिन साहब, खादी से भिड़ोगे तो जनता सवाल पूछेगी ही!
इधर ADM संतोष बहादुर सिंह ने इकरा हसन के Misconduct के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है, “1 जुलाई को मैं एक मीटिंग में व्यस्त था। सांसद को सम्मानपूर्वक बिठाया गया, और कोई अभद्रता नहीं हुई।” संतोष ने दावा किया कि इकरा EO और छुटमलपुर चेयरमैन के मुद्दों पर बात करने आई थीं, लेकिन उनकी व्यस्तता की वजह से बातचीत पूरी नहीं हो पाई।
Ikra Hassan ADM Misconduct पर जनता का पंच!
सोशल मीडिया पर भी इस ‘Ikra Hassan ADM Misconduct’ ड्रामे ने जोर पकड़ लिया है। X (Twitter) पर एक यूजर ने लिखा—“ये सांसद का नहीं, महिला का अपमान है!” तो कोई बोला—“अफसरों को जनता की नुमाइंदगी का मतलब कौन समझाए?” अब DM साहब ने जांच बैठा दी है, मंडलायुक्त और प्रमुख सचिव के पास फाइल दौड़ रही है। सवाल ये—क्या ये जांच सिर्फ फाइलों में घूमेगी या वाकई किसी की गरदन पर गिरेगी?
Ikra Hassan ADM Misconduct: असली मुद्दा क्या?
असल मुद्दा ये था कि Ikra Hassan छुटमलपुर के EO और चेयरमैन की कार्यशैली से परेशान थीं। वो विकास योजनाओं, सफाई और पब्लिक कामकाज में गड़बड़ी को लेकर ADM के दरवाजे पर पहुंचीं थीं। सोचा था अफसर सुनेंगे, समाधान निकालेंगे—मगर हुआ उल्टा! अब Ikra ने मंडलायुक्त और प्रमुख सचिव को शिकायत भेज दी है और DM ने Misconduct की जांच का हुक्म भी दे दिया है। अब देखना ये है कि अफसरशाही की कुर्सी भारी पड़ती है या खादी का रुतबा!
Ikra Hassan ADM Misconduct का राजनीतिक तड़का!
कुछ कहते हैं, EO और चेयरमैन की सेटिंग से Ikra नाराज थीं। ADM साहब बीच में दीवार बन गए—और दीवार गिराने का काम अब खादी ने शुरू कर दिया! अगले चुनाव में ऐसे ‘दूसरे छोर के वीडियो’ किसके काम आएंगे—ये तो वक्त बताएगा। लेकिन फिलहाल सहारनपुर में खादी बनाम अफरशाही का ये अखाड़ा सबको खूब मजा दे रहा है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पारस पंवार
📍 लोकेशन: सहारनपुर, यूपी
#IkraHassan #ADMmisconduct #SantoshBahadurSingh #Saharanpur #KairanaMP #UPPolitics #PoliticalDrama #KhabrilalDigital #FemaleMPControversy

 
         
         
         
        