Pakistan के उप प्रधानमंत्री Ishaq Dar का India पर बड़ा खुलासा !
India-Pakistan Conflict News
Pakistan के उप प्रधानमंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने भारत (India) को लेकर अपनी रणनीति पर अहम खुलासा किया है, इशाक डार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के वक्त का ज़िक्र करते हुए, ऐसे संकेत दिए हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत (Bharat) पर बहुत बड़ा हमला करने की रणनीति बनाई थी
पाक उप प्रधानमंत्री का खुलासा
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने हाल ही में जिओ न्यूज के एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि भारत ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस और शोरकोट एयरबेस पर हमला तब किया, जब पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई की योजना बना रहा था। डार ने स्वीकार किया कि भारत की इस तेजी ने पाकिस्तान को हक्का-बक्का कर दिया।

सऊदी प्रिंस की पेशकश
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने बताया कि भारत के हमले के 45 मिनट बाद ही सऊदी प्रिंस फैसल ने उनसे संपर्क किया और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से बातचीत की पेशकश की, ताकि तनाव को कम किया जा सके। इशाक डार ने कहा कि हमने सऊदी प्रिंस को आश्वासन दिया कि पाकिस्तान शांति के लिए तैयार है, बशर्ते भारत भी रुक जाए। डार ने स्वीकार कि पाकिस्तान ने संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब और कतर जैसे देशों से कूटनीतिक सहायता मांगी, ताकि भारत के हमलों को रोका जा सके। हालांकि, भारत की सैन्य ताकत और रणनीति के सामने पाकिस्तान की सारी योजनाएं विफल रहीं। सऊदी अरब ने इस दौरान शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण लेकिन शांत भूमिका निभाई।
Pakistan के PM का कबूलनामा
इशाक डार से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी स्वीकार किया था कि भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों से रावलपिंडी हवाई अड्डे सहित कई क्षेत्रों पर हमले किए। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ने 10 मई को सुबह 4:30 बजे जवाबी हमले की योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले ही भारत ने 9-10 मई की रात को पाकिस्तान के कई एयरबेस को नष्ट कर दिया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता
7 मई से शुरू हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को जवाबी हमले की कोशिश की, लेकिन भारत ने न केवल इन कोशिशों को नाकाम किया, बल्कि और भी शक्तिशाली हमलों के साथ पाकिस्तान की रणनीति को ध्वस्त कर दिया था। चार दिनों तक चले इस तनाव के बाद, पाकिस्तान की गुहार पर 10 मई को भारत युद्धविराम के लिए सहमत हुआ था।

पहलगाम का सबक ‘ऑपरेशन सिंदूर’
भारत का ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब था, दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था। इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष सैलानियों की हत्या कर दी गई थी। भारत ने इस हमले के जवाब में न केवल तेजी से कार्रवाई की, बल्कि पाकिस्तान को जवाब देने का मौका भी नहीं दिया। भारत ने पाकिस्तान कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था, जिससे पाकिस्तान बौखला उठा था और फिर पाकिस्तान ने भारत पर हमले की हिमाकत करने की कोशिश की थी लेकिन पाकिस्तान की सारे प्रयास विफल साबित हुए थे ।
