Aligarh में मंदिरों की दीवारों पर “I Love Muhammad” लिखने से बवाल, पुलिस अलर्ट पर
Aligarh News
अलीगढ़ जिले (Aligarh ) के दो गांवों में मंदिरों की दीवारों पर “I Love Muhammad” लिखे जाने से तनाव फैल गया है। मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने विरोध जताया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना कैसे हुई
ये मामला अलीगढ़ के भगवानपुर और बुलाकीगढ़ गांवों का है। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि गांव के पांच मंदिरों की दीवारों पर “I Love Muhammad” लिखा गया है। इसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने दीवारों पर लिखावट के नमूने इकट्ठे कर जांच के लिए भेज दिए हैं। साथ ही, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
Aligarh पुलिस ने दर्ज किया मामला
एसएसपी नीरज कुमार ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने आठ लोगों — मुस्तकीम, गुल मोहम्मद, सुलेमान, सोनू, अल्लाहबख्श, हमीद और यूसुफ — के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और सार्वजनिक शांति भंग करने की धाराओं में एफआईआर की गई है।
पुलिस का कहना है कि मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, प्राथमिक जांच में जमीन विवाद की संभावना भी जताई गई है।
करणी सेना ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया
इस बीच, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शिकायत करने वाले ग्रामीण को हिरासत में लिया गया, जबकि असली आरोपियों पर देर से कार्रवाई की गई। उन्होंने ये भी दावा किया कि कुछ पुलिसकर्मियों ने मंदिर की दीवारों से लिखे नारे मिटाने की कोशिश की थी।
उन्होंने कहा, “मंदिरों की दीवारों पर इस तरह की बातें लिखना आस्था पर सीधा हमला है। अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो तनाव नहीं बढ़ता।”
स्थिति नियंत्रण में, पुलिस बल तैनात
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन दोनों गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कानपुर विवाद से जोड़ी जा रही कड़ी
अलीगढ़ की ये घटना कुछ महीने पहले हुए कानपुर विवाद से मिलती-जुलती बताई जा रही है। सितंबर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान भी ऐसे नारे और पोस्टर लगाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस का मानना है कि कुछ अराजक तत्व जानबूझकर ऐसी घटनाओं के ज़रिए सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
एसएसपी का संदेश
एसएसपी नीरज कुमार ने कहा,
“किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
अलीगढ़ की ये घटना एक बार फिर दिखाती है कि छोटी-सी उकसाने वाली हरकत भी बड़े तनाव का रूप ले सकती है। प्रशासन अब पूरी तरह चौकस है और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

https://shorturl.fm/I2gKv