 
                  Bollywood Actress Huma Qureshi के चचेरे भाई की हत्या… पार्किंग विवाद में धारदार हथियार से हमला. दोनों आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज.
New Delhi : Bollywood Actress Huma Qureshi को लेकर आज सुबह एक बड़ी खबर आई जो इस वक्त देश भर में छाई हुई है. देश की राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की बड़ी निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मामूली से पार्किंग विवाद को लेकर ये हत्या की गई है. घटना गुरुवार 7 अगस्त रात करीब 10:30 बजे जंगपुरा के भोगल इलाके की है. पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों उज्जवल और गौतम को गिरफ्तार कर लिया है जो उसी इलाके के निवासी हैं. आसिफ की पत्नी शाइना ने आरोप लगाया कि ये हत्या सुनियोजित थी और इसमें धार्मिक भेदभाव की भूमिका थी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें हमला और आसिफ की पत्नी की तरफ से बीच-बचाव की कोशिश दिख रही है.
हिंसक लड़ाई में बदली कहासुनी

42 साल के आसिफ कुरैशी भोगल इलाके में रहते थे जो गुरुवार रात अपने घर के मेन गेट के सामने एक स्कूटी खड़ा होने पर पड़ोसियों से उलझ गए… पुलिस के अनुसार आसिफ ने पड़ोसी उज्जवल और गौतम जो कि सगे भाई हैं, उनसे स्कूटी हटाने को कहा क्योंकि यह उनके घर के मेन गेट को अवरुद्ध कर रही थी. इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जो जल्द ही हिंसक हो गई. आरोपियों ने कथित तौर पर एक धारदार हथियार से आसिफ के सीने पर हमला किया, जिससे गहरी चोट लगी. आसिफ मौके पर ही गिर पड़े और उन्हें तुरंत नजदीकी नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, पूर्वी कैलाश ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आसिफ की पत्नी के आरोप

आसिफ की पत्नी शाइना कुरैशी ने बताया कि ये पहला मौका नहीं था जब पड़ोसियों के साथ पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. उन्होंने कहा, “पहले भी इन लोगों ने आसिफ के साथ झगड़ा किया था. गुरुवार रात 9:30-10:00 बजे पड़ोसी ने हमारे घर के सामने स्कूटी खड़ी की. आसिफ ने उसे हटाने को कहा तो उसने गालियां दीं और धमकी दी कि वह वापस आएगा. कुछ ही मिनटों में उज्जवल अपने भाई गौतम के साथ लौटा और तेज हथियार से आसिफ पर हमला कर दिया. मैंने बचाने की कोशिश की लेकिन मुझे धक्का दे दिया”. शाइना ने यह भी आरोप लगाया कि हमले के पीछे धार्मिक भेदभाव था. उन्होंने कहा, “आसिफ मुस्लिम थे और इस हिंदू-बहुल इलाके में उनकी लोकप्रियता और हिंदुओं से मेलजोल से आरोपियों को दिक्कत थी. उनकी बहन भी ‘मारो-मारो’ चिल्ला रही थी… यह पूरी तरह से सुनियोजित हत्या थी”.
मेरे भतीजे को जानबूझ कर मारा

आसिफ के चाचा और हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने कहा, “दोनों भाइयों ने मिलकर मेरे भतीजे को मारा… यह सिर्फ पार्किंग का विवाद नहीं था, बल्कि जानबूझकर किया गया हमला था”. परिवार के एक अन्य सदस्य जावेद ने बताया कि “उज्जवल और गौतम का आपराधिक इतिहास रहा है. उज्जवल नशे का आदी है जो अक्सर इलाके में झगड़े करता था”.
दिल्ली पुलिस का एक्शन

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को हजरत निजामुद्दीन थाने में हत्या और साझा आपराधिक मंशा के तहत FIR दर्ज कर ली है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है जिसमें उज्जवल द्वारा आसिफ पर हमला और शायनाज सहित अन्य लोगों द्वारा बीच-बचाव की कोशिश दिख रही है. जांच जारी है… पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमले में और कौन शामिल हो सकता है. आसिफ का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

 
         
         
        