 
                  HSSC CET Registration Portal. CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लेकर सबसे बड़ी खबर. दोबारा नहीं खुलेगा पोर्ट. हाईकोर्ट में 2-3 जुलाई को हो सकती है सुनवाई.
Kurukshetra : हरियाणा में Group-C Recruitment के लिए Common Eligibility Test यानि CET 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने गुरुवार को कुरुक्षेत्र में ये साफ कह दिया है कि HSSC CET Registration Portal अब दोबारा नहीं खुलेगा. लेकिन उन्होने ये भी कहा कि Haryana Staff Selection Commission उन अभ्यर्थियों को आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र जमा करने के लिए एग्जाम के बाद अतिरिक्त समय देगा जिन्हें Registration के दौरान दिक्कत हुई थी.
अब तक क्या-क्या हुआ?

- HSSC ने Group-C और Group-D भर्तियों के लिए CET Exam जुलाई 2025 में आयोजित करने की योजना बनाई है. जिसके लिए अब तक कुल 13 lakh+ candidates ने आवेदन किया है.
- रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 14 जून थी और फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 जून 2025 थी. लेकिन Saral Haryana portal, E-Disha और Family ID पोर्टल्स के बार-बार ठप होने की वजह से कई अभ्यर्थी आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाए थे.
- उनमें से 6 अभ्यर्थियों ने Punjab & Haryana High Court में याचिका दायर करके CET Registration portal को दोबारा खोलने और रजिस्टर्ड डेटा में सुधार के लिए Correction Window की मांग की थी.
- इस मामले की अगली सुनवाई 2 या 3 जुलाई को हो सकती है. अगर High Court याचिकाकर्ताओं के पक्ष में फैसला देता है तो CET Exam में देरी हो सकती है.

 
         
         
        