Hospital Pathology Report-मुरादाबाद
Hospital Pathology Report: मुरादाबाद का नया चमत्कार
मुरादाबाद का सरकारी अस्पताल फिर सुर्खियों में है — इस बार वजह है Hospital Pathology Report बनाने का नया फार्मूला! यहां खून की जांच रिपोर्ट खून से नहीं, रोगी के मुंह से निकले लक्षणों से बन रही है। यानी खून में क्या है? ये तो बाद की बात, पहले लक्षण बोलो भाई!
Hospital Pathology Report: Symptoms बताए बिना रिपोर्ट नहीं

कहानी सुनिए — महलकपुर निजामपुर की शशि बाला पेट दर्द की शिकायत लेकर 5 जुलाई 2025 को अस्पताल पहुंचीं। डॉक्टर साहब ने कहा — बहन जी, लिवर Function Test कराओ। शशि बाला ने खून दिया, लेकिन रिपोर्ट? वो तो तीन दिन बाद भी गायब! नौ तारीख को बोला — “कल आना”, बारह को बोला — “फिर कल आना”!
लक्षण बोलो वरना रिपोर्ट भूल जाओ!
बेचारी शशि बाला परेशान — बहन रजनी भारती को साथ लेकर पैथोलॉजी खिड़की पर पहुंची। यहां खुला खेल — खून से रिपोर्ट बनाने वाले कर्मी बोले, “लक्षण बताओ बहन जी! पेट में दर्द है या गले में? वरना रिपोर्ट नहीं मिलेगी।”
कर्मचारी साहब ऐसे सवाल कर रहे थे, जैसे डॉक्टर नहीं — ज्योतिषी हों! रिपोर्ट बनाते नहीं, ‘प्रिडिक्शन’ निकालते!
Hospital Pathology Report: उल्टी-पुल्टी रिपोर्ट से उलझन

जब रजनी भारती ने धमकाया कि शिकायत करेंगे, तब कहीं जाकर उल्टी-पुल्टी रिपोर्ट तैयार हुई। अब खुद सोचिए — जिस रिपोर्ट की नींव ‘लक्षणों’ पर रखी गई, खून की जांच तो भगवान ही जाने! शशि बाला को समझ नहीं आ रहा — अब इस रिपोर्ट को डॉक्टर को दिखाए या रद्दी में डाले?
📞 Hospital Pathology Report: अफसरों की चुप्पी, मरीज की फजीहत
मजे की बात सुनिये जब CMO कुलदीप सिंह और ACMO संजीव बेलवाल से हमने इस मुद्दे पर बात करनी चाही तो सरकारी फोन ने भी Symptoms पूछ लिए! कई बार फोन घुमाया गया — पर उधर से जवाब नहीं आया। लगता है, यहां रिपोर्ट क्या, अफसर भी Symptoms से चलते हैं!
Hospital Pathology Report: अब किस पर भरोसा?

अब सवाल बड़ा है — मरीज खून देगा या लक्षण? सरकारी अस्पतालों में खून देने के बाद भी अगर रिपोर्ट Symptoms से बननी है तो फिर Test Lab की खिड़की बंद कर, ओझा-गुनी बैठा लो! कम से कम लोग जान जाएंगे कि इलाज के नाम पर हो क्या रहा है!
अब जनता बोले — Symptoms दो, रिपोर्ट लो!
अब मुरादाबाद के इस सरकारी अस्पताल के किस्से ने मरीजों को एक नया पाठ पढ़ा दिया — खून देना है तो Symptoms भी साथ में पैक करके ले जाना! वरना रिपोर्ट Missing! सरकारी बाबू फाइलों में छुप जाएँगे, फोन घुमा के थक जाओगे। अब जनता को खुद तय करना होगा — खून से रिपोर्ट बनेगी या लक्षणों से? और जिम्मेदार अफसर? वो तो शायद अगली रिपोर्ट के Symptoms ढूंढने निकल लिए!
तो अगली बार अगर सरकारी अस्पताल जाओ — खून तो दो ही सही, मगर Symptoms का पर्चा साथ ले जाना मत भूलना — वरना Hospital Pathology Report बनेगी नहीं, चक्कर जरूर कटवाएगी!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: कुलदीप सिंह
📍 लोकेशन: मुरादाबाद, यूपी
#HospitalPathologyReport #Moradabad #Symptoms #BloodReportScam #UPHealth #GovernmentHospital #PathologyNews
