 
                                                      
                                                Honour Killing in Jasrana
Honour Killing in Jasrana – खून से रंगा खेत, हिला देने वाली वारदात
फिरोज़ाबाद जिले के Jasrana गांव नगला जाट में वह हुआ जिसे सुनकर भी रूह कांप जाए। 19 अगस्त 2025 की सुबह गांव के खेत में 19 साल की नेहा का शव पड़ा मिला। किसी फिल्मी डायलॉग की तरह नहीं, बल्कि असलियत में – उसकी जान ली थी उसके अपने बाप ने। वजह? पड़ोसी युवक से प्रेम। और ये प्रेम पिता इंद्रपाल को इतना नागवार गुज़रा कि उसने बेटी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इस दिल दहला देने वाली Honour Killing ने पूरे इलाके को हिला दिया।
झूठी शान की काली कीमत
पुलिस जांच में सामने आया कि नेहा अपने पड़ोसी गांव के युवक से प्रेम करती थी। उसी से मिलने वह रात में निकली थी। लेकिन किस्मत ने उसे मौत के मुंह में धकेल दिया। पिता इंद्रपाल ने बेटी को आपत्तिजनक हालत में देखा और गुस्से में अंधा होकर कुल्हाड़ी चला दी। वार इतना जोरदार था कि मौके पर ही बेटी की सांसें थम गईं। फिर क्या – बाप बेटी की लाश वहीं छोड़कर घर लौट आया और आराम से सो गया। सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव देखा, पुलिस को खबर दी। पूछताछ में पिता झूठ पर झूठ बोलता रहा। लेकिन पुलिस ने जब दबाव डाला तो सच्चाई सामने आई और आरोपी पिता गिरफ्तार कर लिया गया। Honour Killing का ये सच समाज के सामने आईना है।
Police Investigation in Firozabad – ‘इज़्ज़त’ के नाम पर कत्ल और कानून की गिरफ्त
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने कहा कि मामले में और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या सचमुच “इज़्ज़त” का वजन इतना भारी है कि बेटी का खून करना जायज़ लगे? समाज में ये कैसी मानसिकता पल रही है, जहां बेटियों को प्यार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। यह Honour Killing केवल एक केस नहीं, बल्कि उस सोच की तस्दीक है जो औरत को अब भी ‘इज़्ज़त का बक्सा’ समझती है।
Honour Killing in Jasrana – समाज का खून से भीगा आईना
जसराना की ये वारदात हर उस घर के लिए सबक है जो अपनी बेटियों को “प्यार मत करो, इज़्ज़त बचाओ” का पाठ पढ़ाता है। आखिर ये किस इज़्ज़त की रक्षा है जिसमें खून से खेत लाल कर दिए जाते हैं? गांव के लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि पिता ने “मर्यादा” बचाई है। लेकिन असल में उसने अपनी ही औलाद को मौत के घाट उतारकर मानवता का गला घोंट दिया। यह Honour Killing यूपी पुलिस के रिकॉर्ड में सिर्फ़ एक केस है, लेकिन समाज के लिए ये शर्म का काला धब्बा है।
Honour Killing Cases in Uttar Pradesh – खौफनाक परंपरा की लंबी लिस्ट
यह कोई पहला मामला नहीं है। यूपी, हरियाणा और राजस्थान में हर साल ऐसे सैकड़ों Honour Killing cases सामने आते हैं। जहां पिता, भाई और कभी-कभी मां तक “इज़्ज़त बचाने” के नाम पर बेटियों का खून कर देते हैं। प्रशासन फाइलें बंद कर देता है, लेकिन समाज अब भी उसी पुराने सोच में कैद है। Honour Killing ने एक बार फिर याद दिला दिया कि “खून से न इज़्ज़त लौटती है और न ही समाज सुधरता है।”
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: मुकेश कुमार बघेल
📍 लोकेशन: फिरोजाबाद, यूपी

 
         
         
         
        