हरियाणवी युवाओं के लिए UAE में 100 हैवी ड्राइवर पदों पर भर्ती… HKRN ने मांगे आवेदन, 22 अक्टूबर तक अंतिम दिन. वीजा-कंपनी खर्च में, 45k सैलरी
Chandigarh : हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRN) ने UAE में नौकरी के लिए 100 Heavy Driver पदों पर भर्ती निकाली है… जालंधर स्किल डेवलपमेंट कोऑपरेशन के माध्यम से ये भर्ती हो रही है. आवेदन की आखरी तारीख 22 October 2025, यानि कल है. इसके एक हफ्ते बाद 29 October को वर्ल्ड स्किल ऑर्गेनाइजेशन में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में इंटरव्यू होगा. उम्मीदवारों को GAMCA Approve Medical Center से प्रमाण-पत्र अनिवार्य होगा.
45k सैलरी, वीजा-टिकट कंपनी देगी

चयनित उम्मीदवारों को मासिक 45,000 रुपये सैलरी दी जाएगी… वीजा, ज्वॉइनिंग टिकट और सभी खर्च कंपनी वहन करेगी… हालांकि रजिस्ट्रेशन के लिए 30,000 रुपये फीस (+18% GST यानी 5,400 रुपये) देने होंगे, जिसमें टिकट शामिल है. इसके अलावा 1,500 रुपये मेडिकल टेस्ट के लिए भी देने होंगे. ये भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है…
क्या योग्यता होनी चाहिए.?
आवेदक दसवीं पास होना चाहिए
अंग्रेजी पढ़ने-समझने की समझ होनी चाहिए
उम्र 24 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
भारतीय हैवी ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस
एक साल हैवी ड्राइविंग का एक्सपीरियंस
शरीर पर कोई टैटू नहीं होना चाहिए
HKRN पोर्टल hkrnl.itiharyana.gov.in पर आवेदन करें
सैलेरी के अलावा क्या सुविधा मिलेगी?
घर से ऑफिस तक ट्रांस्पोर्ट की सुविधा
हर कर्मचारी को वीकली ऑफ मिलेगा
कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक पेड लीव मिलेंगी
मुफ्त खाना या भोजन भत्ता दिया जाएगा
मुफ्त रहना या रहने का भत्ता दिया जाएगा
कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार ओवरटाइम दिया जाएगा
कर्मचारी को कंपनी अपने खर्चे पर वीजा देगी
कंपनी खर्चे पर ही जीवन बीमा दिया जाएगा
कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने के बाद स्वदेश वापसी के लिए हवाई टिकट
HKRN का विदेशी रोजगार अभियान

HKRN हरियाणा के युवाओं को विदेशी नौकरियों से जोड़ने के लिए सक्रिय है… इससे पहले मई और अगस्त महीने में भी विदेशों में नौकरी के लिए युवाओं को सुनहरा अवसर प्रदान कर चुका है. अब ये नया अवसर फिर से बेरोजगार युवाओं के लिए आशा की किरण लेकर आया है. इच्छुक तुरंत आवेदन करें, क्योंकि अंतिम तिथि कल है.
नौकरी और विज्ञापन के बारे में पढ़िए

ये सावधानी बरतें…
भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी है, लेकिन फीस जमा करने से पहले HKRN हेल्पलाइन या वेबसाइट से सत्यापित करें. अनधिकृत एजेंटों से बचें… चयन के बाद मेडिकल और इंटरव्यू के बाद जॉइनिंग. ज्यादा जानकारी के लिए hkrnl.itiharyana.gov.in देखें.
