 
                  Hisar University Lathicharge. जंग का अखाड़ा बना Hisar University Campus. नई स्कॉलरशिप नीति में बदलाव की मांग. कई छात्र घायल, 8 पर FIR.
Hisar : हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी में 10 जून को स्कॉलरशिप नीति में बदलाव के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सिक्योरिटी गार्ड्स ने लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में 20 से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं जिनमें से 6 को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल मंगलवार दोपहर को University के छात्र स्कॉलरशिप नीति में बदलाव के विरोध में वाइस चांसलर कार्यालय पहुंचे. लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया जिसके बाद छात्र वहीं धरने पर बैठ गए. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स और छात्रों के बीच पहले झड़प हो गई जो बाद में मारपीट में बदल गई.
हंगामे में बदला शांतिपूर्ण प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब दस बजे छात्र VC आवास के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. VC की गाड़ी आने पर नारेबाजी शुरू हुई तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले के बारे में यूनिवर्सिटी के एक छात्र दीपांशु ने बताया कि रजिस्ट्रार पवन कुमार और प्रोफेसर राधेश्याम ने भी डंडों से हमला किया था जिससे कई छात्रों को गंभीर चोटें आईं हैं. छात्रों की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने सिक्योरिटी इंचार्ज सुखबीर सिंह, रजिस्ट्रार पवन कुमार, प्रोफेसर राधेश्याम, सुमन, नरेंद्र, जगमेश पूनिया, अनूप और बिजेंद्र के खिलाफ IPC की धारा 110, 190, 191(2), 191(3), और 351(3) के तहत केस दर्ज कर लिया है.
यूनिवर्सिटी पर छात्रों के आरोप
- सिक्योरिटी गार्ड्स ने बिना उकसावे के मारपीट शुरू की और लाठीचार्ज किया.
- VC प्रशासन ने स्कॉलरशिप नीति में बदलाव की उनकी जायज मांग को अनसुना किया.
- रजिस्ट्रार और प्रोफेसर ने छात्रों पर जानलेवा हमला किया.
- कई छात्रों को गंभीर चोटें आईं हैं और कुछ के तो सिर पर टांके भी लगे हैं.
हंगामे पर यूनिवर्सिटी प्रशासन का पक्ष
- छात्रों ने VC कार्यालय में जबरन घुसने की कोशिश की और सिक्योरिटी गार्ड्स की वर्दी फाड़ी.
- पहले भी स्कॉलरशिप मुद्दे पर एक कमेटी बनाई गई थी लेकिन छात्रों ने उससे चर्चा नहीं की.
क्या है स्कॉलरशिप विवाद?

Hisar University के छात्रों का कहना है कि पहले 75% से ज्यादा नंबर वाले सभी छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती थी… लेकिन नई नीति में बदलाव के तहत सिर्फ 25% छात्रों को ही इसका लाभ मिलेगा. लिहाज़ा यूनिवर्सिटी के छात्र पुरानी नीति को लागू करने की मांग कर रहे हैं.
यूनिवर्सिटी मारपीट पर लगा सियासी तड़का
हिसार यूनिवर्सिटी में हुई इस मारपीट के बाद सियासी दलों ने इस पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनी शुरू कर दी हैं. हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेता जैसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, दीपेंद्र हुड्डा ने छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा की और इसे बीजेपी सरकार की तानाशाही करार दिया. दरअसल स्कॉलरशिप नीति को लेकर असंतोष और सिक्योरिटी गार्ड्स की कार्रवाई ने मामले को और गंभीर बना दिया है. ये पूरी घटना CCHAU में प्रशासन और छात्रों के बीच तनाव को दर्शाती है. अब मामले में पुलिस की जांच जारी है तो वहीं छात्रों ने भी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है.

 
         
         
         
        