 
                  चाकू के एक वार में छात्रों ने फाड़ा Principal का लिवर. ज्यादा खून बहने से तुरंत मौत. हमले के बाद परिवार को धमकाया, मांगे 10 लाख
Hisar : हरियाणा के हिसार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां दो स्कूली छात्रों ने ही स्कूल के Principal की चाकू मार कर हत्या कर दी है. घटना गुरू पूर्णिमा के दिन घटी इसलिए भी सब हैरान परेशान हैं क्योंकि गुरू पूर्णिमा जैसे पवित्र अवसर पर भला कैसे कोई अपने ही गुरू की हत्या कर सकता है. ये बात अपनेआप में काफी अचंभित करने वाली है. ये घटना हिसार जिले के बास बादशाहपुर गांव की है जहां Kartar Memorial Senior Secondary School में दो नाबालिग छात्रों ने अपने स्कूल के Principal Jagbir Singh Panu की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया है जो आपस में दोस्त हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि चाकू के एक सटीक वार से 52 साल के प्रिंसिपल का Liver फट गया और ज्यादा खून बह जाने से उनकी मौत हो गई.
घटना की पूरी जानकारी

- गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे जब स्कूल में Unit Test चल रहे थे, दो छात्रों ने स्कूल परिसर में प्रिंसिपल जगबीर पानू पर चाकू से हमला किया. CCTV Footage में दो छात्र चाकू फेंकते और भागते हुए दिखाई दिए.
- अचानक हुए हमले में जगबीर पानू ने बचने की कोशिश की लेकिन चाकू का सटीक वार उनके पेट में लगा जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े. स्कूल स्टाफ ने उन्हें तुरंत हिसार के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई.
- हमले के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई… परीक्षा दे रहे छात्रों को घर भेज दिया गया, और स्कूल को बंद कर दिया गया.
क्या है हत्या की वजह?
पुलिस और स्कूल स्टाफ के अनुसार दोनों आरोपी छात्रों को प्रिंसिपल अक्सर Discipline के लिए टोका करते थे. बड़े बाल और स्मोकिंग को लेकर भी बार बार उन्हे डांटा जाता था. इसी वजह से छात्रों ने तंग परेशान होकर इतने बड़े कदम को अंजाम दिया. मृतक पानू के भाई विजेंद्र की मानें तो जगबीर को पहले भी इन छात्रों से धमकियां मिली थीं जिसे लेकर छात्रों के अभिभावकों को खबर की गई थी.
आपराधिक गतिविधि और धमकी
- हत्या के बाद छात्रों ने Instagram पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी ली और जगबीर के बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की. पुलिस इस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रही है और संदेह जता रही है कि छात्र किसी Gang Influence के तहत हो सकते हैं.
- स्कूल परिसर से एक फोल्डिंग चाकू बरामद हुआ… आरोपियों के बैग की तलाशी में एक Mobile और दो Energy Drinks मिले जो जांच का हिस्सा हैं.
जगबीर पानू का बैकग्राउंड

जगबीर पानू गांव पुट्टी के निवासी थे जो साल 2001 से अपने गांव में नव चेतना विद्या मंदिर चलाते थे. दो साल पहले उन्होंने बास गांव में Kartar Memorial School को पूर्व विधायक सरोज मोर के परिवार से लीज पर लिया था. स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक पढ़ाई होती है. गुरु पूर्णिमा के दिन स्कूल में Exams चल रहे थे. जिसके कारण जगबीर और स्टाफ सुबह जल्दी पहुंचे थे.
पुलिस ने लिया एक्शन
Hisar Police ने चारों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. SP Amit Yashvardhan ने बताया कि दोनों मुख्य आरोपी नाबालिग हैं और 11वीं, 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं. पुलिस ने Crime Scene से जो भी सबूत इकट्ठा किए हैं उन्हे Forensic में जांच के लिए भेज दिया है. वारदात को अंजाम देने वाले चाकू समेत कई अन्य सबूत बरामद कर लिए हैं. CCTV Footage के आधार पर स्कूल स्टाफ और अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है. ये भी जांच की जा रही है कि क्या छात्रों का किसी Criminal Gang से संबंध था.? हैरान करने वाली इस घटना के बाद से स्कूल में दहशत का माहौल है और स्थानीय समुदाय में तनाव नज़र आ रहा है. परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में इकट्ठा होकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

 
         
         
        