परमगुरु राधेश्याम का नया Video आया सामने… युवाओं को शादी न करने की दे रहा सलाह. बोला – घूमो-फिरो, संसार देखो… खुद 3 बच्चों के पिता. 3000 करोड़ ठगी के आरोपी
Hisar : हरियाणा के हिसार के राधेश्याम सुथार उर्फ Paramguru के बारे में हम आपको पहले भी कई बार बता चुके हैं… फ्यूचर मेकर कंपनी के जरिए लोगों को 3000 करोड़ का चूना लगाने का आरोपी एक बार फिर अपने नए Video को लेकर चर्चा में आ गया है, जिसमें वो पहाड़ी इलाके में बैठकर कुछ युवाओं को शादी न करने की सलाह दे रहा हा… नए वीडियो में Paramguru कहता है कि शादी करना, बच्चे पैदा करना ही संसार नहीं है, बल्कि घूमो-फिरो, भारत देखो, पूरी दुनिया देखो.
खुद शादीशुदा, दूसरों को न करने की सलाह

दूसरों को शादी न करके दुनिया घूमने का ज्ञान देने वाला Paramguru खुद शादीशुदा है… उसकी शादी Hisar जिले के रावतखेड़ी गांव की भतेरी देवी से हो रखी है जिससे उसकी तीन औलादें हैं. बड़ी बेटी 15 साल की है जबकि एक बेटी, एक बेटा और है. हालांकि ये Video कहां का है ये तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन वीडियो के वायरल होते ही Paramguru के बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है.
बच्चों की फीस में लग रहा दुनिया घूमने का पैसा

Video में परमगुरु कहता नजर आ रहा है कि हैं, “शादी करके बच्चे पैदा कर कमा-खा रहे हो, जो पैसा दुनिया देखने में लगाना था, उसी से फीस भर रहे हो. सिलेंडर उठाकर परेशान हो रहे हो. कभी बच्चा तो कभी बीवी बीमार. महीने में 5-7 दिन काम कर लो, फिर घूमो फिरो. ऊंची पहाड़ियों-हिमालय पर बैठो, तब संसार समझ आएगा.” आपको बता दें ये वही Paramguru जो पहले भी पूजा पाठ को पाखंड बता चुका है. लेकिन अब युवाओं शादी करके घर संसार बसाने की बजाए भारत भ्रमण करके प्रकृति की लीला देखने का मंत्र दे रहा है. आपके हिसाब से Radheyshyam उर्फ Paramguru की बात में कितनी सच्चाई है… और क्या वाकई आज के युवाओं को इस तरह के बाबाओं की बात माननी चाहिए, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं?
7वीं फेल, 3000 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड, Jail से निकलते ही कैसे प्रवचन देने लगा राधेश्याम उर्फ परमगुरु… पूरी कहानी जानने के लिए नीचे दिए Link पर Click करके पढ़ें.

https://shorturl.fm/cT4Ro