KBC की हॉट सीट तक पहुंची हिसार की लेडी टीचर… आज देंगी अमिताभ के सवालों के जवाब. उकलाना मंडी की बेटी का सपना साकार, 1000 लोगों में हुआ सिलेक्शन
Hisar : हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना मंडी की Tina Sharma टीवी के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में हॉटसीट पर नजर आएंगी… Amitabh Bachchan के सवालों के जवाब देते हुए वह दर्शकों को अपनी बुद्धिमत्ता से प्रभावित करेंगी. Tina का एपिसोड आज रात यानि 21 अक्टूबर 2025 की रात 9 बजे Sony TV पर प्रसारित होगा.
शादी से पहले किया था अप्लाई

Tina Sharma ने शादी से पहले KBC के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था… जुलाई 2025 में पंजाब के कपूरथला निवासी Gaurav Sharma से उनकी शादी हुई. शादी के बाद Tina पति के साथ दिल्ली में रहने लगीं. गौरव IT Company के मालिक हैं जबकि उनके माता-पिता कपूरथला में रहते हैं.
1000 लोगों में चुनी गईं टीना

Tina के पति गौरव ने बताया कि सितंबर में KBC Team से वेरिफिकेशन कॉल आया था. 1000 शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों में से 50 का मुंबई में फाइनल सिलेक्शन हुआ और अक्टूबर में परिवार को इसका कन्फर्मेशन मिला. सिलेक्शन के बाद गौरव, टीना और उनकी मां शूटिंग के लिए Mumbai गए. टीना ने Double MA किया है और शादी से पहले Hisar के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में टीचर थीं.
बचपन से KBC जाने का सपना देखा

Tina ने बताया कि वो बचपन से KBC जाने का सपना देखती थीं… Big B के सामने बैठ कर उनसे आमने-सामने बात करना चाहती थीं… किस्मत अच्छी रही कि पहली बार Online Apply करने पर ही उन्हें Hot Seat तक जाने का मौका मिल गया. फिलहाल Tina ने शो में जीती रकम का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन उसके लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आज रात ही इस बात का खुलासा Sony Live पर हो जाएगा. लेकिन टीना के Home Town Uklana में उनकी सफलता से खुशी की लहर है और परिजन बेसब्री से KBC Episode का इंतजार कर रहे हैं.
