हिसार कोर्ट में ज्योति मल्होत्रा की पेशी… 95 दिन बाद आई जेल से बाहर. वकील को नहीं मिली चार्जशीट. 3 सितंबर को अगली सुनवाई. पिता बोले ‘जल्द बाहर आएगी बेटी’.
Hisar : Pakistan के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की YouTuber Jyoti Malhotra को सोमवार, 25 अगस्त को Hisar Court में पेश किया गया… यह ज्योति की 10वीं पेशी थी. इससे पहले ज्यादातर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसे पेश किया जाता था. 95 दिन बाद वो जेल से बाहर व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश हुई है. कोर्ट से लौटते समय Jyoti ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया… इससे पहले वह 22 मई को व्यक्तिगत रूप से पेश हुई थीं.
वकील को नहीं मिली चार्जशीट

Jyoti के वकील कुमार मुकेश को उम्मीद थी कि उन्हें 2,500 पन्नों की चार्जशीट की कॉपी मिल जाएगी लेकिन पुलिस ने दलील दी कि चार्जशीट के कुछ हिस्से सार्वजनिक नहीं किए जा सकते. इस वजह से Chargesheet नहीं दी गई. वकील ने बताया कि वह इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करेंगे… मामले में अब अगली सुनवाई 3 सितंबर 2025 को होगी.
जासूसी मामले में चार्जशीट के खुलासे
Hisar Police ने 15 मई 2025 को Jyoti Malhotra को उसके घर से गिरफ्तार किया था… 90 दिन की जांच के बाद 14 अगस्त को पुलिस ने 2,500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की जिसमें ज्योति पर Pakistan की खुफिया एजेंसी ISI के साथ संपर्क और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है. Jyoti के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धारा 3, 4, 5 और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज है.
चार्जशीट से 5 प्रमुख खुलासे हुए

शातिर व्यवहार और डेटा डिलीट – पुलिस का दावा है कि ज्योति सवालों के सीधे जवाब नहीं देती और उसने गिरफ्तारी से पहले कुछ डेटा डिलीट कर दिया था. कुछ डेटा रिकवर हुआ, लेकिन कुछ अभी बाकी है.
पाकिस्तानी एजेंटों से सूचना – ज्योति को पाकिस्तानी एजेंटों ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना दी थी जिसके बाद वह भागने की तैयारी में थी. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया.
संवेदनशील वीडियो साझा – ज्योति ने राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य शिविरों और कश्मीर डैम के वीडियो बनाकर पाकिस्तानी एजेंटों को भेजे.
ट्रैवल एडवाइजरी का उल्लंघन – ज्योति ने पाकिस्तान यात्रा से पहले दी गई ट्रैवल एडवाइजरी की अनदेखी की और वहां ISI एजेंटों से मिली.
ISI एजेंटों से संपर्क – ज्योति के फोन से पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और ISI एजेंट शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों के साथ नियमित बातचीत का पता चला.
पुलिस का दावा, वकील की दलील

Hisar Police के SP शशांक कुमार ने कहा कि Jyoti के पास सीधे सैन्य जानकारी तक पहुंच नहीं थी, लेकिन वह ISI के लिए एक ‘एसेट’ के रूप में विकसित की जा रही थी… उसने पाकिस्तान में विशेष सुरक्षा सुविधाएं प्राप्त कीं जो सामान्य यात्रियों को नहीं मिलतीं. Jyoti के फोन और लैपटॉप से 12TB डेटा बरामद हुआ, जिसमें संदिग्ध मनी ट्रेल्स और चार पाकिस्तानी एजेंटों के साथ चैट शामिल हैं. दूसरी ओर वकील कुमार मुकेश का कहना है कि Jyoti ने जांच में सहयोग किया है और उसके खिलाफ ठोस सबूत नहीं हैं. वह चार्जशीट मिलने के बाद जमानत याचिका दायर करेंगे.
पिता को जेल में बांधी राखी

9 अगस्त को Jyoti के पिता हरीश मल्होत्रा राखी बंधवाने जेल पहुंचे थे. राखी बांधते समय Jyoti भावुक हो गई और पिता के गले लगकर रो पड़ी... पिता ने उसे ढांढस बंधाते हुए कहा कि वह जल्द ही जेल से बाहर आ जाएगी.
ज्योति का बैकग्राउंड और जांच
33 साल की Jyoti Malhotra हिसार की रहने वाली है और अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel with JO’ पर 480 से ज्यादा ट्रैवल वीडियो अपलोड कर चुकी है… उसने पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश और इंडोनेशिया की यात्राएं कीं… पुलिस का दावा है कि ज्योति ने नवंबर 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के साथ संपर्क शुरू किया जिसे 13 मई 2025 को जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित किया गया था.
