हिसार की स्नेहा बिश्नोई ने KBC में जीते साढ़े 12 लाख रुपये. पिता पर 15 लाख कर्ज की कहानी सुनाते हुए रो पड़ीं, अमिताभ बच्चन ने चुप कराया
Hisar : हरियाणा के हिसार जिले के काजला गांव की 19 वर्षीय Sneha Bishnoi ने अमिताभ बच्चन के बहुचर्चित शो Kaun Banega Carorepati में साढ़े 12 लाख रुपये जीत लिए हैं… यूथ वीक के आखिरी दिन आने वाली Sneha ने शो में अपनी भावुक कहानी साझा की और बताया कि बारिश से फसलें खराब होने के कारण पिता पर 15 लाख रुपये का कर्ज हो गया था. ये बात बताते हुए स्नेहा रो पड़ीं तो सदी के महानायक Amitabh Bachhan ने उन्हें टिशू पेपर देकर चुप कराया. Sneha ने कहा कि जीती रकम से कर्ज का आधा हिस्सा चुकाएंगी… वहीं बिश्नोई समाज ने स्नेहा को उनकी जीत के लिए बधाई दी और Social Media पर उनकी फोटो शेयर की.
स्नेहा की भावुक कहानी

Sneha Bishnoi ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीता और 10 कंटेस्टेंट्स के बीच चुनी गईं… शो में उन्होंने बताया कि पिता श्रवण कुमार बिश्नोई खेतीबाड़ी करते हैं. इस Monsoon हुई भारी बारिश से फसलें बर्बाद हो गईं जिससे पिता पर कर्ज बढ़ गया. रोजमर्रा के खर्च भी मुश्किल से चल रहे थे. Sneha ने कहा, “घर पर पैसे मांगने वाले आते तो हैं तो गुस्सा आता है. सोचती रहती थी कि कैसे पिता का कर्ज चुकाऊंगी”.
Big B ने स्नेहा के पिता को दी बधाई

KBC के मंच पर लाखों की रकम जीतने वाली Sneha की कहानी सुनने के बाद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने Sneha के पिता से बात की और कहा, “आपकी बेटी इस मंच पर पहुंची है, मैं आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं”. Sneha ने माता-पिता को संदेश दिया, “चाहे थोड़ा वक्त लगे, लेकिन सब ठीक कर दूंगी”. Sneha पिता भी शो में मौजूद थे. अमिताभ ने पिता से पूछा, “खेत में क्या बोया था?” तो श्रवण बिश्नोई ने जवाब दिया, “गेहूं और बाजरा”.
बिश्नोई समाज की बधाई

Sneha Bishnoi के जीत पर बिश्नोई समाज ने सोशल मीडिया पर बधाई दी… कई पोस्ट में लिखा, “बिश्नोई समाज की होनहार बेटी ने समाज का नाम रोशन किया है”. स्नेहा की फोटो शेयर कर समाज ने गर्व व्यक्त किया… आपको बता दें Sneha हिसार के फैमिली कोर्ट में क्लर्क हैं और उनकी नौकरी 5 महीने पहले ही लगी है.
हरियाणा से KBC में कई प्रतिभागी पहुंचे
Sneha से पहले कुरुक्षेत्र के लेक्चरर जयभगवान शर्मा भी अगस्त महीने में KBC पर पहुंचे थे. Amitabh Bachhan ने उनका परिचय “जय भगवान” कहकर कराया… वे फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में फेल हो गए थे. जयभगवान मॉडल टाउन 7-बी कॉलोनी के रहने वाले हैं और इंग्लिश के लेक्चरर हैं. प्रार्थना सभा से GK सीखकर शो में आए, लेकिन सही उत्तर न दे पाए. उनसे पहले साल 2024 में हिसार के एक किसान ने शो में 50 लाख रुपये जीते थे लेकिन Sneha की कहानी सबको भावुक रही है.
