Bigg Boss 19 Nomination Task पर Hina Khan ने उठाए सवाल… Makers पर चालाकी का आरोप. कहा – ‘प्रणीत को बाहर, नीलम को बचाना चाहते हैं’
Mumbai : Bigg Boss 19 का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है… जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है उसी के साथ शो की TRP भी तमाम रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. लेकिन जहां तरक्की होती है तो वहां विवाद भी ज़रूर होते हैं. ताज़ा विवाद लेटेस्ट ‘Chain Reaction’ नॉमिनेशन टास्क को लेकर शुरू हो चुका है जिसमें घरवालों ने लॉकर खोलकर तस्वीरें चुनीं थीं. उस टास्क में नेहल चुडासमा, प्रणीत मोरे, बसीर अली और गौरव खन्ना नॉमिनेट हुए थे.
हिना खान ने शो पर उठाए सवाल

अब BB 11 का हिस्सा रह चुकीं Hina Khan ने अपने ही फेवरेट शो पर सवाल उठाए हैं और X पर पोस्ट कर इसे ‘फिक्स्ड’ बताया है. हिना ने X पर लिखा, “अगर फिक्स्ड नॉमिनेशन्स का चेहरा होता… सबसे पहले किसे बॉक्स खोलने भेजा गया, बस वही सब तय कर देता है”. Hina ने ये भी सवाल उठाया कि Box चुनने के बाद पीछे से तस्वीरें बदली गईं या नहीं?
Hina की पोस्ट पर फैंस का समर्थन

Hina Khan की पोस्ट वायरल हो गई जिसमें उन्होंने कहा, “शो का जादू सच में खो गया है”… Hina की पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट्स में सहमति जताई है. कईयों ने तो यहां तक दावा किया कि Makers ने सभी लॉकरों में एक ही कंटेस्टेंट की तस्वीर डाली ताकि नॉमिनेशन तय रहे. फैंस के अलावा BB के तमाम पुराने कंटेस्टेंट्स भी अब Task की पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं.
प्रणीत को बाहर, नीलम को बचाने का दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #FixedNominationsBB19 ट्रेंड कर रहा, जहां यूजर्स ने Makers पर चालाकी का आरोप लगाए हैं. कुछ Fans तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि शो के मेकर्स प्रणीत को बाहर करना चाहते हैं और नीलम को बचाना चाहते हैं. Task में कंटेस्टेंट बदलने पर लॉकर तस्वीरें बदलने के दावे भी किए जा रहे हैं. हिना की पोस्ट पर मीम्स वायरल हो रहे हैं जिसमें BB के पुराने सीजनों से तुलना की जा रही है. कुछ इसे Fixed बता रहे हैं तो कुछ Hina की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि ‘सच्चाई बोल दी’. आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके बता सकते हैं.

https://shorturl.fm/zP4yI
https://shorturl.fm/cgg8f
https://shorturl.fm/a0EVE