 
                  Himanshi Khurana On Bigg Boss. पंचतत्व में विलीन हुईं शेफाली जरीवाला. सदमे में Bollywood Stars. हिमांशी ने कही सबसे हैरान करने वाली बात.
Mumbai : ‘कांटा लगा’ गर्ल Shefali Jariwala पंचतत्व में विलीन हो चुकी हैं. शुक्रवार की रात Cardiac arrest की वजह से एक्ट्रेस कम मॉडल की दुखद मृत्यु से पूरे बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. सीने में दर्द और आंखों में आंसू लिए पराग त्यागी अपनी पत्नी को अंतिम विदाई देते वक्त फफक कर रोने लगे. उन्होंने आखिरी बार शेफाली का चेहरा चूमा और जमीन पर बैठकर रोने लगे. किसी तरह हिम्मत जुटाकर उन्होंने Shefali Jariwala के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.
‘कांटा लगा‘ से मिली शोहरत

शेफाली ने कई एल्बम, फिल्म्स और टीवी शोज़ में काम किया था. लेकिन उन्हे सबसे ज्यादा पहचान मिली थी ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से, जिससे उन्होने सिने पर्दे पर आग लगा दी थी. इसके बाद वो सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब 42 साल की शेफाली की अचानक मौत से हर कोई सदमें में है.
‘शापित’ है बिग बॉस का घर

शेफाली के साथ Bigg Boss के आलीशान घर का हिस्सा रह चुकीं पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस Himanshi Khurana ने भी इस दुखद खबर पर रिएक्ट करते हुए एक चौंकाने वाली बता कही है. शनिवार की सुबह हिमांशी खुराना ने Shefali Jariwala की मौत पर अपना दिल टूटने का इजहार करने के लिए Instagram Story का सहारा लिया. हिमांशी ने लिखा – ‘बिग बॉस – मुझे लगता है वह जगह शापित है’. साथ ही उन्होंने दिल टूटने वाली Emoji भी बनाई. थ्रोबैक फोटो में हिमांशी और शेफाली खुशी-खुशी Selfie के लिए एक साथ पोज दे रही हैं.
शेफाली की मौत पर यकीन नहीं – रश्मि देसाई

इसी के साथ Bigg Boss Season-13 में ही Shefali Jariwala के साथ भाग लेने वाली Rashmi Desai ने भी शेफाली को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने इंस्टा पर स्टोरी पोस्ट की. रश्मि ने शेफाली की एक फोटो शेयर की और लिखा – ‘मैं अभी भी समझने की कोशिश कर रही हूं… आप एक महान शख्सियत थीं और मैं शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हूं. आप बहुत याद आएंगी. आप बहुत जल्दी चली गईं’.
मीका सिंह का भारी हुआ दिल

पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर Mika Singh ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया और लिखा – ‘मैं बहुत सदमे में हूं. दुखी हूं और मेरा दिल भारी है… हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त हमें छोड़कर चली गई हैं. आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कान और जिंदादिली के लिए याद किया जाएगा. ओम शांति’.
कैसे हुई शेफाली जरीवाला की मौत?
आपको बता दें शुक्रवार देर रात शेफाली जरीवाला का निधन हो गया था. उनकी मौत का सही कारण अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हुआ है लेकिन शुरुआती जांच में इसे Cardiac arrest से हुई मौत बताया गया है. शनिवार शाम होते शेफाली जरीवाला को अंतिम विदाई दी गई और उन्हे पंचतत्व में विलीन कर दिया गया. इस दौरान जो मंजर था उसे देख हर किसी का कलेजा फट गया. शेफाली के पार्थिव शरीर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. अंतिम विदाई के वक्त शेफाली की मां बार-बार बेहोश हो रही थीं वहीं पति पराग त्यागी का भी बुरा हाल था.
Bigg Boss–13 में भी आईं थी नजर

Shefali Jariwala ने साल 2019 में कलर्स पर आने वाले शो Bigg Boss-13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी जहां उन्हें अपने Ex Boyfriend Sidhharth Shukla के साथ अच्छा खासा बॉन्ड शेयर करते देखा गया था. इसके दो साल बाद साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का भी कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था.

 
         
         
        