 
                                                      
                                                Himachal Pradesh to get rain from June 13.. says IMD
Himachal Weather: 4 दिन सहना होगा गर्मी का प्रकोप…फिर मेहरबान होंगे बादल.. जानें ताजा UPDATE
Himachal Weather: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में जून महीने में पर्यटकों का आना बढ़ रहा है. मैदान की गर्मी से बेहाल लोग गर्मी की छुट्टियों में राहत पाने के लिए हिमाचल पहुंच रहे हैं. लेकिन हिमाचल में भी अभी लोगों को गर्मी सता रही है. लगातार तप रही धूप की वजह से प्रदेश के 9 शहरों में टेंपरेचर 35 डिग्री सेल्सियस के पार है. हालांकि ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम सुहाना है.
गर्मी से जल रहे ऊना और हमीरपुर
Himachal Weather: पंजाब से लगे हिमाचल प्रदेश के ऊना का तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है. ऊना में तापमान 41 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है. हमीरपुर के नेरी में भी तापमान 40.3 डिग्री तक पहुंच गया है. बिलासपुर में तापमान 39.1 डिग्री और कांगड़ा में 38.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ है. प्रदेश के दूसरे शहरों का तापमान भी पिछले 3 दिन से लगातार बढ़ रहा है. हिमाचल में मई महीने में बारिश रुक-रुककर होती रही थी. इसीलिए गर्मी का उतना असर देखने को नहीं मिला था. प्रदेश में मई महीने से 4 जून तक लगातार बारिश हुई तब तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक कम दर्ज किया जा रहा था.

4 दिन बाद बादल होंगे मेहरबान
Himachal Weather: मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल में अगले 96 घंटे यानी 4 दिन गर्मी से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. 4 दिन तक धूप और लू लोगों को झुलसाएगी. 4 दिन के इंतजार के बाद बादल मेहरबान होंगे. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 12 जून तक मौसम पूरी तरह साफ बना रहेगा. मौसम साफ रहने से मैदानी इलाकों का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा. ज्यादा ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ सकता है. 13 जून से हिमाचल में मौसम बदलेगा. जब बारिश शुरू हो जाएगी. तभी गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि 13 जून से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है. जिसका असर अगले 2 दिनों तक रहेगा. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश मे जून महीने में अब तक सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. आमतौर पर मानसून सीजन में 1-8 जून तक 15.9 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश दर्ज की जाती है. लेकिन इस बार अभी तक 18.5 मिलीमीटर तक बारिश हो चुकी है. इस बार हिमाचल में मानसून जल्दी पहुंचने की उम्मीद जताई गई है. 15 जून से 18 जून के बीच मानसून हिमाचल पहुंचेगा.
शिमला, मनाली और कसौली में ठंडी हवाएं
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में जबर्दस्त गर्मी पड़ रही हो. लेकिन पर्यटन स्थलों पर गर्मी नहीं सता रही है. मौसम पर्यटकों के अनुकूल बना हुआ है. पर्यटकों की पसंदीदा नगरी शिमला का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज हुआ है. मनाली का 29.7 डिग्री… ड़लहौजी का 26.5 डिग्री… कसौली का 29.7 डिग्री और नारकंडा और कुफरी में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

 
         
         
         
         
         
        