 
                                                      
                                                Himachal Weather Alert: मंडी जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट...सावधानी की अपील
Himachal Weather Alert: मंडी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट – प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील
रिपोर्टर: आदित्य श्रीवास्तव, शिमला
Himachal Weather Alert: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अगले कुछ दिनों तक मौसम बिगड़ा रहने की संभावना है। शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 जून तक के लिए भारी बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 24-25 जून के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 26 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है…जो गंभीर मौसम की स्थिति की ओर संकेत करता है।
जिला उपायुक्त अपूर्व देवगन ने स्थानीय लोगों, पर्यटकों और यात्रियों से अपील की है कि वो बेहद सतर्क रहें और इस दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें… खासकर ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों, नदी किनारों, भूस्खलन संभावित इलाकों और ऊँचाई वाले स्थानों की ओर ना जाएं।
उपायुक्त ने चेतावनी दी है कि लगातार बारिश और तेज हवाएं मिलकर भूस्खलन, सड़कों के अवरुद्ध होने, पेड़ों के गिरने और बिजली व्यवस्था के बाधित होने जैसी घटनाएं ला सकती हैं।
लोगों से अपील की गई है कि वो केवल आधिकारिक मौसम बुलेटिन पर विश्वास करें। साथ ही प्रशासन और मौसम विभाग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
मंडी जिले के सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और उन्हें राहत और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक उपकरणों और संसाधनों के साथ पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने पर ज़ोर दिया गया है।
आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के नंबरों 01905-226201, 226202, 226203, 226204 या टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रशासन ने जनता को सुरक्षित रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और सभी से सहयोग करते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।

बाकी जिलों के लिए क्या अलर्ट आया?
Himachal Weather Alert: मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार (25 जून) को पूरे हिमाचल प्रदेश पर छा गया है। राज्य में 30 जून तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। 28, 29 और 30 जून को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। जबकि 25 से 27 जून तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। 26, 27, 29 और 30 जून को कुछ स्थानों पर भारी होने का येलो अलर्ट है…वहीं 25-26 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमाैर जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें- हिमाचल में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के चेहरे खिल गए…जानें मिलेगी कौन सी लीव?

 
         
         
         
         
         
        