हिमाचल में पंजाब के टूरिस्ट ने ड्राइविंग सीट से बाहर लटक गाड़ी दौड़ाई - VIDEO वायरल हुआ
Himachal Tourist’s Stunt : हिमाचल में पंजाब का टूरिस्ट ने गाड़ी के दरवाजे से लटककर की ड्राइविंग.. फिर पुलिस ने ये किया…
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
Himachal Tourist’s Stunt : वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने और हिमाचल पुलिस को टैग किए जाने के बाद सोलन पुलिस हरकत में आई। शिमला के डीएसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने बताया कि यह वीडियो सोलन के सलोगड़ा क्षेत्र का है और तीन दिन पुराना है। गाड़ी पंजाब के फिरोजपुर RTO में रजिस्टर्ड है और इसका मालिक साजन खर्बत है, जो फाजिल्का की राधा स्वामी कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऑनलाइन चालान काटा। डीएसपी ने कहा कि यह केवल नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान से खिलवाड़ है।

हिमाचल में बढ़ती टूरिस्टों की स्टंटबाजी
Himachal Tourist’s Stunt : हिमाचल में टूरिस्टों की ऐसी हरकतें पहली बार नहीं देखी गई हैं। हाल के कुछ मामलों में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई हैं:
- सनरूफ से ‘किसिंग’ का वीडियो: 11 दिन पहले हरियाणा नंबर (HR-09-G-9072) की गाड़ी में एक युवक-युवती सनरूफ से बाहर निकलकर अश्लील हरकतें करते दिखे। पुलिस ने 4000 रुपये का चालान काटा।
- शराब पीते हुए स्टंट: जून में दिल्ली नंबर (DL10CZ-5714) की गाड़ी में तीन युवक सनरूफ और खिड़की से बाहर निकलकर शराब पीते दिखे। पुलिस ने 2500 रुपये का चालान काटा और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की।
- सनरूफ से सेल्फी का खतरा: दो हफ्ते पहले हरियाणा नंबर (HR-12-AU1050) की गाड़ी में तीन युवक सनरूफ से बाहर निकलकर सेल्फी लेते दिखे।
- बाइकर्स का हुड़दंग: 16 जून को सोलन में पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के बाइकर्स ने सड़क पर स्टंटबाजी की। एक बाइकर डिवाइडर से टकराया और दूसरी गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गया।
- गाड़ी नदी में उतारी: सोलन के साधुपुल में एक टूरिस्ट ने 20 लाख की गाड़ी गिरी नदी में उतार दी, जिसे बाद में जेसीबी से निकाला गया।
हिमाचल पुलिस की अपील
Himachal Tourist’s Stunt : हिमाचल पुलिस ने टूरिस्टों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और ऐसी खतरनाक हरकतों से बचने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की स्टंटबाजी न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालती है।
